menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025: संजू सैमसन के साथ खेली गई गंदी राजनीति, चैंपियंस ट्रॉफी में न चुनने के लिए किया गया ऐसा!

Champions Trophy 2025, Sanju Samson: संजू सैमसन ने भारत के लिए पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. सैमसन के स्थान पर ऋषभ पंत और केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.

Sanju Samson
Courtesy: X

Champions Trophy 2025, Sanju Samson: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ एक बार फिर से नाइंसाफी होती हुई दिखाई दे रही है. बता दें कि संजू ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जो लगतार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से उनके साथ ऐसा ही होता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, संजू को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर किया जा सकता है. 

बता दें कि संजू ने भारत के लिए वनडे और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन खेल दिखाया है. इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. सैमसन हाल ही में भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने का कारनामा किया था लेकिन इस खिलाड़ी को बैहर बिठाया जा सकता है.

संजू सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी से होंगे बाहर

अगर संजू की बात करें तो उन्होंने पिछले कुछ समय से टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ी को जब भी मौका मिला है, उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है. हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजू को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर किया जा सकता है और उन्हें टीम में नही चुना जाएगा.

अगर संजू की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए वनडे फॉर्मेट में बेहतरीन खेल दिखाया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 50 से अधिक की औसत के साथ रन बनाए हैं. हालांकि, इस प्रभावी आंकड़े के बाद भी सैमसन को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर हुआ था विवाद

दरअसल, इससे पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पर संजू को केरल की टीम से बाहर कर दिया गया और उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया. संजू ने पहले मैच से ही अपनी उपलब्धता जाहिर की थी लेकिन केरल क्रिकेट एसोशिएसन का कहना था कि संजू ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा नही थे और इशी वजह से वे इस टूर्नामेंट में नही खेल सकते हैं. ऐसे में इस तरह की घटना चौंकाने वाली हो क्योंकि कई बार खिलाड़ी बीच टूर्नामेंट में भी टीम के साथ जुड़ते हैं और वे खेलते हुए नजर आते हैं.