Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को किस तरह से जीत सकते हैं रोहित शर्मा, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने दिया गुरुमंत्र

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. ऐसे में अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा को बताया है कि आखिर भारत किस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर सकता है.

Social Media

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. ऐसे में अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा को बताया है कि आखिर भारत किस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर सकता है. बता दें कि टीम इंडिया ने मेगा इवेंट में अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है और ऐसे में रोहित एंड कंपनी को जीत के सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी और इस मुकाबले में भारत की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 84 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई है और ऐसे में भारत इस मैच को जीतना चाहेगा. इसी कड़ी में श्रीसंत ने रोहित शर्मा को बड़ी सलाह दी है.

एस श्रीसंत ने रोहित शर्मा को दी सलाह

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए श्रीसंत ने कहा कि " फाइनल में भारत के खिलाफ कौन खेलता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. भारत इस टूर्नामेंट को जीतने जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और भारत को सकारात्मक रहने की जरूरत है. विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी बैटिंग की है."

श्रीसंत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि " धोनी भाई दुनिया के सबसे महान कप्तानों में से एक हैं और वे हमेशा यही कहते थे आपको विनम्र रहना चाहिए. सौरव गांगुली भी यही कहा करते थे और भारत की टीम को फाइनल में यही करने की जरूरत है."

रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस इवेंट में बेहतरीन कप्तानी की है और इसी वजह से टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में एक बार फिर से रोहित एंड कंपनी इस ट्रॉफी को उठाना चाहेगी, जिस तरह से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम किया था.