Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, लाहौर में बनेंगे PCB के मेहमान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है. इसके अलावा दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान में खेला जाना है और ये मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इससे पहले इस मुकाबले को देखने के लिए BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान जाने वाले हैं.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. हालांकि, टीम इंडिया ने वहां पर जाने से इनकार कर दिया था और इसी वजह रोहित शर्मा की सेना दुबई में अपने सभी मुकाबले खेल रही है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाले हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है. इसके अलावा दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान में खेला जाना है और ये मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इससे पहले इस मुकाबले को देखने के लिए BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान जाने वाले हैं.
पाकिस्तान जाएंगे राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं और वे लाहोर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मेहमान बनने वाले हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्ला पाकिस्तान जाने वाले हैं और वे 5 मार्च को भारत से पाकिस्तान के लाहौर के लिए उड़ान भरने वाले हैं. वे 6 मार्च को भी पाकिस्तान में ही रहेंगे और इस बीच न्यूजीलैंड और अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला देखेंगे.
दोनों टीमों के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर के 2:30 बजे से खेला जाना है. हालांकि, भारत ने वहां पर जाने से इनकार कर दिया था लेकिन बीसीसीआई के उपाध्यक्ष का इस तरह से जाना समझ से परे है. हालांकि, वे पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाले हैं.
भारत नहीं आएगा पाकिस्तान
दरअसल, भारत ने जब पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया तो पाकिस्तान ने भी इंडिया में आने से इनकार कर दिया है. ऐसे में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में भा पाकिस्तान भारत के दौरे पर नहीं आने वाला है, जबकि वे 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारत के दौरे पर नहीं आएंगे.