Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका कप्तान पैट कमिंस टूर्नामेंट से हुए बाहर! ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ या फिर ट्रैविस हेड को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकता है.
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब नए कप्तान के विकल्प पर विचार कर रहा है. बता दें कि कमिंस को भारत के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद चोट का सामना करना पड़ा था.
इसके बाद से वे अब तक इस चोट से उबर नहीं सके हैं और वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने जानकारी देते हुए बताया है कि शायद ही कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हो सकें.
पैट कमिंस की चोट पर ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दी अपडेट
हाल ही में सेन क्रिकेट से बात करते हुए मैकडॉनल्ड ने कहा कि "पैट कमिंस ने अब तक गेंदबाजी शुरू नहीं की है और ऐसे में इस चीज की संभावना बहुत कम है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. कमिंस का बाहर होना हमारे लिए बड़ा झटका है लेकिन फिर भी हम एक चैंपियन टीम की बनाने की कोशिश कर रहे हैं."
स्टीव स्मिथ या फिर ट्रैविस हेड होंगे कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पर बात करते हुए मैकडॉनल्ड ने कहा कि "कमिंस का न होना हमारे लिए चिंता का विषय है और हम उनके स्थान पर एक कप्तान की खोज कर रहे हैं. हम लगातार स्टीव और हेड के साथ संपर्क में बने हुए हैं और इन दोनों में से किसी एक को अपना कप्तान नियुक्त करने वाले हैं."
मिचेल मार्श बाहर तो जोश हेजलवुड पर भी संदेह
बता दें कि इससे पहले ही स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं. तो वहीं तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट की बाहर चल रहे हैं और वे अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं. हेजलवुड पर ऑस्ट्रेलियाई कोच ने अपडेट देते हुए बताया कि वे अभी गेंदबाजी करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और आने वाले समय में देखना होगी कि वे पूरी तरह से फिट हो पाते या नहीं.
Also Read
- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में क्यों नहीं हुआ करूण नायर का सेलेक्शन, टीम इंडिया के खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
- SA20 2025: रॉयल्स को 39 रनों से रौंद कर फाइनल में पहुंची मुंबई की टीम, क्या इस बार जीतेगी टाइटल
- राहुल द्रविड़ का हुआ कार एक्सीडेंट, बीच सड़क पर मचाया हंगामा, ऑटो ड्राइवर पर बुरी तरह से भड़के दिग्गज खिलाड़ी