Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब नए कप्तान के विकल्प पर विचार कर रहा है. बता दें कि कमिंस को भारत के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद चोट का सामना करना पड़ा था.
इसके बाद से वे अब तक इस चोट से उबर नहीं सके हैं और वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने जानकारी देते हुए बताया है कि शायद ही कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हो सकें.
हाल ही में सेन क्रिकेट से बात करते हुए मैकडॉनल्ड ने कहा कि "पैट कमिंस ने अब तक गेंदबाजी शुरू नहीं की है और ऐसे में इस चीज की संभावना बहुत कम है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. कमिंस का बाहर होना हमारे लिए बड़ा झटका है लेकिन फिर भी हम एक चैंपियन टीम की बनाने की कोशिश कर रहे हैं."
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पर बात करते हुए मैकडॉनल्ड ने कहा कि "कमिंस का न होना हमारे लिए चिंता का विषय है और हम उनके स्थान पर एक कप्तान की खोज कर रहे हैं. हम लगातार स्टीव और हेड के साथ संपर्क में बने हुए हैं और इन दोनों में से किसी एक को अपना कप्तान नियुक्त करने वाले हैं."
बता दें कि इससे पहले ही स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं. तो वहीं तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट की बाहर चल रहे हैं और वे अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं. हेजलवुड पर ऑस्ट्रेलियाई कोच ने अपडेट देते हुए बताया कि वे अभी गेंदबाजी करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और आने वाले समय में देखना होगी कि वे पूरी तरह से फिट हो पाते या नहीं.