menu-icon
India Daily

Champions Trophy: कराची में तिरंगा न लहराने पर पीसीबी की पकड़ी गई चोरी तो करने लगा 'सीनाजोरी', जानें किस पर ठीकरा फोड़ा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कराची के नेशनल स्टेडियम की छत पर अन्य देशों के साथ भारत का झंडा नहीं फहराए जाने पर स्पष्टीकरण जारी किया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
कराची स्टेडियम में भारतीय ध्वज न होने पर उठे सवाल
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय ध्वज की अनुपस्थिति पर उठे विवाद का स्पष्टीकरण दिया है. दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें स्टेडियम की छत पर भाग लेने वाले देशों के ध्वज फहराए जाते हुए दिख रहे थे, लेकिन भारतीय ध्वज कहीं नजर नहीं आया. इस सीन ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई और प्रशंसकों के बीच कड़ी प्रतिक्रियाएं आईं.

जानिए क्या था विवाद?

सोशल मीडिया पर यह चर्चा होने लगी कि चूंकि भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे, इसलिए भारतीय ध्वज कराची में नहीं फहराया गया. इस विवाद के बीच, PCB ने इस मामले में स्पष्टता प्रदान की है. एक PCB सूत्र ने इंडिया टुडे से कहा, "ICC ने सलाह दी है कि केवल चार ध्वज मैच के दिन फहराए जाएंगे. ICC (इवेंट प्राधिकरण), PCB (इवेंट होस्ट) और उस दिन के मुकाबले में शामिल दो टीमें.

भारत का पाकिस्तान न जाना: एक समझौता

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों में हमेशा तनाव रहा है. भारत की सरकार ने पाकिस्तान में मैच खेलने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण भारत सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा. इस संदर्भ में, दोनों बोर्ड - PCB और BCCI - ने ICC से यह समझौता किया है कि दोनों देशों की टीमें एक-दूसरे के यहां आयोजित होने वाले टूर्नामेंट्स में न्यूट्रल स्थानों पर मुकाबले खेलेंगी.

इस समझौते के तहत पाकिस्तान भी इस साल के महिला वर्ल्ड कप 2025 और पुरुषों के T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत नहीं जाएगा.

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत: एक ऐतिहासिक मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय रिश्तों की शुरुआत 2012-13 के बाद से नहीं हुई है, जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. भारत ने पाकिस्तान का दौरा 2008 में एशिया कप के लिए किया था.

इसके बाद, पाकिस्तान ने भारत का दौरा 2016 में T20 वर्ल्ड कप और 2023 में ODI वर्ल्ड कप के लिए किया. हालांकि, दोनों देशों के बीच क्रिकेट के मामले में यह असहयोग लगातार बना हुआ है, जिसके कारण पाकिस्तान ने भी आगामी ICC आयोजनों में भारत का दौरा न करने का फैसला लिया है.

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची में होगा. इस दौरान भारत अपना पहला मैच बांगलादेश से 20 फरवरी को खेलेगा. जहां दोनों देशों को ग्रुप A में रखा गया है और इन दोनों का महामुकाबला 23 फरवरी को होगा.