Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, जो 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित होने वाली है, बिना किसी उद्घाटन समारोह के शुरू होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीमों की देर से पाकिस्तान पहुंचने के कारण यह फैसला लिया गया है. इसके चलते न सिर्फ ओपनिंग सेरेमनी बल्कि टूर्नामेंट से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस और कप्तानों का आधिकारिक फोटोशूट भी रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि रोहित को कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पाकिस्तान का दौरा करना होगा. हालांक, बाद में ऐसी खबर सामने आई कि शर्मा को पाकिस्तान नहीं जाना है और इसके लिए एक कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान और एक दुबई में होनी चाहिए. ऐसे में अब ये फैसला लिया गया है कि ओपनिंग सेरेमनी के बिना ही इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. राजनीतिक तनाव के चलते बीसीसीआई ने पाकिस्तान में मैच खेलने से इनकार कर दिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी इस फैसले से सहमत बताया जा रहा है. उनकी टीम पाकिस्तान नहीं जाने वाली है, जिससे ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय टीम की गैरमौजूदगी तय थी. ऐसे में सभी टीमों को एक साथ लाना मुश्किल हो गया और ओपनिंग सेरेमनी रद्द करनी पड़ी.
हालांकि ओपनिंग सेरेमनी रद्द होने से टूर्नामेंट की भव्य शुरुआत नहीं हो पाएगी, लेकिन इससे मैचों के शेड्यूल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सभी मुकाबले तय कार्यक्रम के अनुसार खेले जाएंगे. फैंस को उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, भले ही इसका आगाज़ बिना किसी विशेष आयोजन के हो. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं, और क्रिकेट प्रेमियों को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है.