Champions Trophy 2025: इन दिनों आईपीएल 2024 चल रहा है. इसके बाद 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 होगा, फिर अगले साल यानी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होना है. जो इस बार पाकिस्तान में होगी. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. पीसीबी ने आईसीसी को सुझाव दिया है कि इस टूर्नामेंट के सभी मैच लाहौर के अलावा कराची और रावलपिंडी में भी आयोजित कराए जाएंगे. फाइनल मुकाबला लाहौर में हो.
हैरानी की बात ये है कि टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना अभी तक तय नहीं हो पाया है, लेकिन पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच होने वाले मैचों के लिए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को चुना है. वहीं टीम इंडिया के ग्रुप स्टेज वाले मैचों के लिए कराची स्टेडियम तय किया गया है.
क्या बोले मोहसिन नकवी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल में एक प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा 'हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में होने वाले मैचों का कार्यक्रम भेज दिया है.
PCB have earmarked Lahore as the sole venue for India matches of next year's Champions Trophy.@vijaymirror with the details ⏬https://t.co/rAhZ5P1fuP#CricketTwitter #INDvsPAK pic.twitter.com/5NdtUxYy7X
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 1, 2024
पीटीआई ने रिपोर्ट में बताया कि ICC जनरल मैनेजर वसीम खान ने हाल ही में लाहौर का दौरा किया. जहां उन्होंने पीसीबी के आला अधिकारियों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर बातचीत की. इसी दौरान सुझाव दिया गया कि टीम इंडिया का ट्रेवल कम से कम रखा जाए. यही वजह है कि टीम इंडिया अपने क्वालिफाइंग मैच कराची में खेल सकती है.
PCB को भारत के आने की उम्मीद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट शेड्यूल के तहत ही होगा. पीसीबी को उम्मीद है कि टीम इंडिया पाकिस्तान पहुंचेगी. चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च 2025 में प्रस्तावित है. भारतीय टीम ने 2008 में हुए एशिया कप के बाद पाकिस्तान का दौरान नहीं किया है. इसके पीछे दोनों देशों के बीच आपसी मसले और सुरक्षा बड़ी वजह हैं.