Champions Trophy 2025: क्रिकेट भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कई दिनों से बवाल मचा हुआ है. लेकिन अब मामला सुलझ गया है. आपको बता दें, यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाता है, लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान से दूरी बना ली है. इसके बाद से आईसीसी बोर्ड के बीच बातचीत को सही करने की कोशिश कर रहा था. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर होगा। अब क्रिकेट फैंस के अंदर एक सवाल उठ रहा है कि अब यह मैच कब और कहां खेला जाएगा.
आईसीसी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल होने वाले टूर्नामेंट को आईसीसी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने वाला है. इस बात पर सहमति बन गया है. इस दौरान भारत अपना मैच दुबई में खेलेगा. आईसीसी के एक बड़े सूत्र की माने तो यह फैसला दुबई में आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह और पाकिस्तान सहित निदेशक मंडल के बीच एक बैठक के बाद लिया गया. सूत्रों ने इसकी जानकारी पीटीआई को दी, जिसमे कहा गया कि इस फैसले को लेकर सभी पक्षों में विचार बन गया है. 2025 पियंस ट्रॉफी यूएई और पाकिस्तान में आयोजित होगा. इस फैसले पर सभी की सहमति है. सभी मैच पाकिस्तान में आयोजित होनी है लेकिन भारत अपना सारा मैच दुबई में खेलेंगा.
इसके लिए रखी गई शर्तें
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार लिया है, लेकिन इसके लिए एक शर्त भी रखा थीं. जिसमे से एक शर्त ICC ने मन लिया है. उन्होंने कहा कि साल 2027 तय इस हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें अगले साल अक्टूबर में महिला वनडे वर्ल्ड कप और श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 पुरुष टी20 टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है. अगर ये मॉडल लागू नहीं होता तो साल 2026 में पाकिस्तान को भारत नहीं आना पड़ेगा. पाकिस्तान 2031 तक ऐसी भी सुविधा की मांग कर रहा है. लेकिन ICC ने 2027 तक इस शर्त को मान लिया है.
आईसीसी सूत्र ने बताया कि 2026 पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के समय पाकिस्तान अपना मैच श्रीलंका में खेलेगा. चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल में पीसीबी ने कुछ मुआवजे की मांग की है. जिस पर अभी भी विचार चल रहा है. अब जल्द ही ICC मैच का शेड्यूल जारी करेगा.
इस हाइब्रिड मॉडल के क्या है पाकिस्तान की शर्त