NZ vs BAN: रचिन रवींद्र का धमाकेदार कमबैक, ICC टूर्नामेंट में ठोकी चौथी सेंचुरी
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड का मुकाबला बांग्लादेश के साथ हुआ. रचिन रवींद्र ने इस मुकाबले में सेंचुरी ठोक दी है. चोट लगने के बाद ये रचित की धमाकेदार कमबैक है.
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में रचिन रवींद्र ने सेंचुरी ठोक दी है. चोट लगने के बाद रचित की धमाकेदार वापसी की है. पाकिस्तान में ट्राई सीरीज में फील्डिंग करते समय सिर पर गेंद लगी थी. जब चोट लगी तो उनके सर से खून निकल रहा था. रचिन ने अपने शतक बनाने के लिए 95 गेंद का सामना किया और 11 चौके 1 छक्का लगाया.
न्यूजीलैंड के उभरते सितारे रचिन रवींद्र ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. पाकिस्तान दौरे के दौरान त्रिकोणीय सीरीज में खेलते हुए उन्हें एक गंभीर चोट लगी थी, जिसने कुछ समय के लिए उनके करियर पर सवाल खड़े कर दिए थे. लेकिन अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और जबरदस्त मेहनत से उन्होंने शानदार वापसी की और चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया.
लगी थी गंभीर चोट
त्रिकोणीय सीरीज के दौरान एक मुकाबले में कैच लेने की कोशिश में रचिन गेंद की गति और दिशा को सही तरीके से आंक नहीं पाए, जिससे वह सीधा उनके चेहरे पर जा लगी. तेज रफ्तार गेंद लगते ही खून बहने लगा और ऐसा प्रतीत हुआ कि यह चोट गंभीर हो सकती है. मैदान पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत उन्हें बाहर ले जाकर इलाज शुरू किया. शुरुआती झटके के बावजूद राहत की बात यह रही कि वह जल्द ही ठीक हो गए और मैदान पर वापसी के लिए तैयार हो गए.
अपनी चोट से उबरने के बाद जब रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी में मैदान पर उतरे, तो उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जमाया. यह वनडे क्रिकेट में उनका चौथा शतक है. उनकी इस पारी ने न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है.