पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है. न्यूजीलैंड के हाथों बांग्लादेश के हारते ही मेजबान टीम को बोरिया बिस्तर बंध गया है. चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. इस नतीजे से बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है.
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडिय में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बैटिंग के लिए कहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए. इस टारगेट को न्यूजीलैंड ने आसानी से 46 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. रचिन रवींद्र ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 105 गेंदों में 112 रन की पारी खेली. अपनी इनिंग में 12 चौका और एक छक्का लगाया. टॉम लैथम ने भी 55 रन बनाए.
Another ICC ODI event, another century for Rachin Ravindra! At the age of just 25 he has now scored more centuries at ICC ODI events (4) than any other New Zealand men’s player ✍️ #ChampionsTrophy #CricketNation pic.twitter.com/Mm1BuJeUfT
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 24, 2025
बांग्लादेश-पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर
पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश की जीत की जरूरत थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए उसे मात दे दी. इसके साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. इन दोनों टीमों का सफर बेहद निराशाजनक रहा, क्योंकि वे अब तक एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हो सकी हैं.
पाकिस्तान और बांग्लादेश का प्रदर्शन
पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम ने उसे शिकस्त दी. वहीं, बांग्लादेश ने भी अपने पहले मैच में भारत से हार का सामना किया और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार गई। अब ये दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी, लेकिन इस मुकाबले का टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है, जबकि न्यूजीलैंड भी अब अंतिम चार में पहुंच चुका है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल में कौन सी टीमें आमने-सामने होंगी.