IND VS NZ: मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, जानें कितने विकेट लेते ही बड़ा रिकॉर्ड कर लेंगे अपने नाम?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ग्रुप स्टेज में भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. इन दोनों टीमों ने अपने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
IND VS NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ग्रुप स्टेज में भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. इन दोनों टीमों ने अपने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच को जीतने के बाद पता चल जाएगा कि कौन सी टीम पहले नंबर पर रहेगी. इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है.
30 मैचों में 51 विकेट
आपको बता दें, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम है. श्रीनाथ ने अपने वनडे करियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 मैचों में 51 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का नाम है. इस लिस्ट में 37 विकेट के साथ मोहम्मद शमी का नाम चौथे नंबर पर है. शमी अगर इस मैच में दो विकेट लेते हैं तो वह अनिल कुंबले की बराबरी कर लेंगे और अगर वह दो के बाद एक और विकेट लेते हैं तो पूर्व स्पिनर को पीछे छोड़ देंगे.
टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन
टिम साउदी भारत के खिलाफ 38 विकेट लेकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. जबकि कीवी टीम के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 14 मैचों की 14 पारियों में 37 विकेट लिए हैं. अगर शमी के वनडे में प्रदर्शन की बात करें तो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर 7 विकेट है. यह उनका वनडे फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब देखना यह है कि अंक तालिका में कौन सी टीम नंबर 1 पर होगी.
Also Read
- Australia vs Afghanistan Live Score: जादरान ने संभाली अफगानिस्तान की पारी, अटल दे रहे हैं साथ
- WPL 2025 MI W vs DC W Live Streaming: मुंबई- दिल्ली मैच की कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग, कैसा रहेगा बेंगलुरु में मौसम
- IND VS NZ DUBAI: 'झुकेगा नहीं सा...', आराम के दिन भी पसीना बहा रहा ये खिलाड़ी, ICC रैंकिंग में बाबर आजम को धकेला पीछे