Champions Trophy 2025 Live Streaming: कब और कहां फ्री में देख सकते हैं सभी मुकाबले, एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल्स

Champions Trophy 2025 Live Streaming: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत में इस टूर्नामेंट के सभी मैच जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

X

Champions Trophy 2025 Live Streaming: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, जो खिताब के लिए जोरदार टक्कर देंगी. अफगानिस्तान की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है, जिससे फैंस की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है.

कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कई देशों के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर्स के साथ करार किया है, ताकि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी आसानी से लाइव मैच देख सकें. भारत में सभी मुकाबलों को डिजिटली और टीवी पर देखा जा सकता है.

भारत में ऐसे देखें फ्री में सभी मैच

भारतीय दर्शक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले जियोहॉटस्टार ऐप पर मुफ्त में देख सकते हैं. यह पहला मौका है जब जियोहॉटस्टार पर आईसीसी टूर्नामेंट को 16 अलग-अलग फीड्स और 9 भाषाओं में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा शामिल हैं.

टीवी पर ऐसे देखें मैच

टीवी पर चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनल्स पर देखे जा सकते हैं. हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में कमेंट्री का आनंद लिया जा सकता है.

पाकिस्तान में कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

पाकिस्तानी दर्शकों के लिए पीटीवी स्पोर्ट्स और टेन स्पोर्ट्स चैनल्स पर सभी मुकाबले लाइव प्रसारित किए जाएंगे.

यूएई में ऐसे देखें मैच

यूएई में क्रिकेट प्रेमी चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले CricLife MAX चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा स्टार्जप्ले ऐप पर भी ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी.

ऑस्ट्रेलिया और यूके में देखें ऐसे

ऑस्ट्रेलिया में चैंपियंस ट्रॉफी के अधिकार अमेजन प्राइम के पास हैं. वहीं, यूके के दर्शक स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सभी मुकाबले देख सकते हैं.

अमेरिका और कनाडा में लाइव स्ट्रीमिंग

अमेरिका और कनाडा के दर्शक क्रिकेबज विलो चैनल पर हिंदी कमेंट्री के साथ सभी मैच देख सकते हैं.