Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से हुए बाहर, टीम इंडिया के स्क्वाड में हुए दो बदलाव
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का जब ऐलान किया गया था, तो उसमें दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल था. हालांकि, अब ताजा स्कैन के मुताबिक बुमराह इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे और वे बाहर हो गए हैं.
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का जब ऐलान किया गया था, तो उसमें दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल था. हालांकि, अब ताजा स्कैन के मुताबिक बुमराह इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे और वे बाहर हो गए हैं. जसप्रीत अब आधिकारिक रूप से बाहर हो गए हैं और वे इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
इसके अलावा टीम ने अपने स्क्वाड में दो बदलाव किए हैं. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी बाहर कर दिया गया है.
बुमराह की चोट और रिकवरी
पहले रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बुमराह के फिटनेस को लेकर आखिरी समय तक इंतजार करेगा. 11 फरवरी की डेडलाइन से पहले टीम के कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बुमराह की फिटनेस पर चर्चा की थी. बुमराह को आखिरी समय में फिटनेस टेस्ट से गुजरना था, लेकिन वे समय पर ठीक नहीं हो पाए.
चोट के बाद बुमराह का खेल से दूर रहना
बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ में चोट पाई थी. न्यू ईयर टेस्ट में जब भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेल रही थी, तो बुमराह को दर्द महसूस हुआ और उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की. इसके बाद से बुमराह एक भी प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेल पाए हैं.
टीम में दो बड़े बदलाव
भारत ने बुमराह की जगह हरसहित राणा को टीम में शामिल किया है. राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने अपनी पहली ODI में नागपुर में तीन विकेट लिए. इसके अलावा, भारत ने यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को भी स्क्वाड में शामिल किया है. चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और इसी वजह से उन्हें वनडे टीम में भी जगह मिली.
भारत का पहला मैच
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा, जो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत का मैच पाकिस्तान से 23 फरवरी को होगा, जो इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है.
Also Read
- भारत के लिए वनडे में चेज करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
- इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 'विराट' रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे रोहित शर्मा, तेंदुलकर-पोंटिंग को पीछे छोड़, कोहली के क्लब में मारेंगे एंट्री
- India vs England, 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां पर देख पाएंगे तीसरा वनडे मैच? एक ही क्लिक में जानें पूरी जानकारी