menu-icon
India Daily

भारत नहीं जीतेगा! भारत-पाकिस्तान मैच पर IIT बाबा ने की भविष्यवाणी

आईआईटी बाबा का कहना है कि यह मैच टीम इंडिया के लिए कठिन साबित होने वाला है और उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है. उनकी इस भविष्यवाणी के सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में चिंता बढ़ गई है. हालांकि, कई लोगों का मानना है कि यह सिर्फ एक अनुमान है और क्रिकेट के मैदान पर कुछ भी हो सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IIT Baba
Courtesy: Social Media

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है. पहले ही मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. हालांकि, इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान अभी बाकी है. यह महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा और इस पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं.  

इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले एक वायरल वीडियो ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 'आईआईटी बाबा' के नाम से मशहूर अभय सिंह भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले की भविष्यवाणी करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भारत की हार का अनुमान लगाया है.  

आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी

आईआईटी बाबा का कहना है कि यह मैच टीम इंडिया के लिए कठिन साबित होने वाला है और उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है. उनकी इस भविष्यवाणी के सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में चिंता बढ़ गई है. हालांकि, कई लोगों का मानना है कि यह सिर्फ एक अनुमान है और क्रिकेट के मैदान पर कुछ भी हो सकता है.  एक पोडकास्ट में  IIT बाबा ने कहा कि इस बार हम हार जाएंगे... मैं पहले ही बोला हूं इंडिया हार जाएगी. 

क्या इतिहास खुद को दोहराएगा?

अगर चैंपियन्स ट्रॉफी के इतिहास की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले हमेशा रोमांचक रहे हैं. 2017 की चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी थी, लेकिन 2013 में भारत चैंपियन बना था. इस बार भी भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है और कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम संतुलित लग रही है.