menu-icon
India Daily

IND vs PAK: रोहित शर्मा के वनडे में 9 हजार रन पूरे, तोड़ दिया सचिन का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने ये मुकाब 181 इनिंग्स में हासिल की है. रोहित से ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 197 पारियों में 9 हजार रन पूरे किए थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बना दिया है. रोहित वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं. रोहित शर्मा ने ये मुकाब 181 इनिंग्स में हासिल की है. रोहित से ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 197 पारियों में 9 हजार रन पूरे किए थे. 

इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 9000 रन बनाने में 197 इनिंग्स का समय लिया था. अब रोहित ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और तेज रफ्तार से रन बनाने की क्षमता से सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. यह न केवल रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की क्षमता को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि वह आज के समय के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से एक हैं. 

इससे पहले सबसे तेज 9000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. विराट कोहली ने 194 पारियों ने मुकाह हासिल किया. एबी डिविलियर्स ने 208 पारियों में 9000 रन बनाए हैं. वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं. सचिन तेंदुलकर ने 345 पारियां, 17113 रन बनाए हैं. 

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

पाकिस्तान की प्लेइंग 11
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.