menu-icon
India Daily

भारत की निगाह सेमीफाइनल पर, पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के महा मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक भिड़ंत रविवार को होगी. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
India vs Pakistan

Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के महा मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक भिड़ंत रविवार को होगी. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी, जबकि मोहम्मद रिजवान की पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने से बचने की कोशिश करेगी.

भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर जबरदस्त शुरुआत की. वहीं, पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 60 रन की करारी हार झेलनी पड़ी. दोनों टीमें 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने आई थीं, जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी. इस बार पाकिस्तानी टीम उस ऐतिहासिक जीत से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी, लेकिन उसे खेल के तीनों विभागों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

भारतीय टीम की मजबूत स्थिति: 

भारतीय टीम हर विभाग में पाकिस्तान से मजबूत नजर आ रही है. उसने इन परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल लिया है, जबकि पाकिस्तान अपनी पिछली हार के बाद दबाव में दिख रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद लौटती नजर आ रही है, जहां उन्होंने 41 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. शुभमन गिल की फॉर्म भी भारत के लिए अच्छा संकेत है, जिन्होंने पिछले मैच में शानदार शतक जड़ा था.

पाकिस्तान के लिए चुनौतियां:

पाकिस्तानी टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 90 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, सलामी बल्लेबाज फखर जमां की चोट से बाहर होने के कारण टीम कमजोर पड़ सकती है. उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है.

गेंदबाजी में भारत की बढ़त:

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण मजबूत दिख रहा है. मोहम्मद शमी ने पिछले मैच में पांच विकेट चटकाए थे और उन्हें हर्षित राणा का अच्छा साथ मिला. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भी भारत की तेज गेंदबाजी में कोई कमी नहीं दिख रही. स्पिन पिच को ध्यान में रखते हुए कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का अंतिम एकादश में खेलना तय माना जा रहा है.

संभावित टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.

सम्बंधित खबर