Champions Trophy 2025: विराट की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से रौंदा
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया.
Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के ग्रुप ए मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया. इस धमाकेदार जीत में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की, जिससे पाकिस्तान के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रहे.
कोहली का शानदार शतक, भारत की आसान जीत
भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की जबरदस्त पारी खेली। यह वनडे क्रिकेट में उनका 51वां शतक था, जो उनकी क्लास और निरंतरता को दर्शाता है. श्रेयस अय्यर ने 56 रन और शुभमन गिल ने 46 रन बनाकर कोहली का अच्छा साथ दिया.
शाहीन अफरीदी ने लिए दो विकेट
पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए, लेकिन वह भारत की जीत को रोकने में नाकाम रहे. भारत की इस जीत से टीम के आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और सेमीफाइनल की राह अब और आसान नजर आ रही है.