India Vs Pakistan: टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारत का अगला लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है. अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा. इसका आयोजन पाकिस्तान में निर्धारित है. हालांकि, इसमें बदलाव भी हो सकता है. क्योंकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने पाकिस्तान जाएगी या नहीं. इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को 15 मैचों का ड्राफ्ट भेज दिया है. इस ड्राफ्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा.
आईसीसी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के बोर्ड से सहमति लेगा. सहमति मिलने के बाद ही पाकिस्तान का मैच ड्राफ्ट अप्रूव होगा.
आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि अभी तक बीसीसीआई ने सहमति नहीं दी है. भारत की ओर से सहमति मिलने के बाद ही पाकिस्तान द्वारा भेजे गे 15 मैचों के शेड्यूल को आईसीसी अप्रूव करेगा. ड्राफ्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान 1 मार्च को लाहौर में आमने-सामने होंगे.
अगर 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होता है तो यह पहली दफा होगा जब 1996 के बाद पाकिस्तान किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन करेगा. 2008 में पाकिस्तान ने एशिया कप का आयोजन किया था. 2023 के एशिया कप के कुछ मैचों का आयोजन पाकिस्तान में हुआ था.
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों का जो ड्राफ्ट भेजा है उसमें भारत के सभी मैच लाहौर में रखे गए हैं. भारत के सभी मैच लाहौर में सुरक्षा कारणों से रखे गए हैं.
आईसीसी के एक सदस्य ने बताया कि पीसीबी ने जिन 15 मैचों का ड्राफ्ट भेजा है उसके अनुसार लाहौर में 7, कराची में 3 और रावलपिंडी में 5 मैच होने है. सेमीफाइनल कराची और रावल पिंडी में जबकि फाइनल मुकाबला लाहौर में होगा. अगर भारत सेमीफाइनल में जाता है तो उसका यह मुकाबला भी लाहौर में ही आयोजित कराया जाएगा.
2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में 2 ग्रुप में 8 टीमें होंगी. ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और भारत को रखा गया है. जबकि, ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया है.