menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिन लाहौर में बाबर की सेना से भिड़ेगी हिटमैन की आर्मी? PCB ने ICC को भेजा मैच ड्राफ्ट

India Vs Pakistan: टी20 विश्व कप 2024 के बाद अब सभी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुट गई है. इसका आयोजन पाकिस्तान में होना है.पाकिस्तान ने इसके लिए 15 मैचों का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को भेजा है. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने पाकिस्तान जाएगी या नहीं अभी इसे लेकर बीसीसीआई की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. भारत सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही BCCI टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजेगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
india vs pakistan champions trophy 2025
Courtesy: Social Media

India Vs Pakistan: टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारत का अगला लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है. अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा. इसका आयोजन पाकिस्तान में निर्धारित है. हालांकि, इसमें बदलाव भी हो सकता है. क्योंकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने पाकिस्तान जाएगी या नहीं. इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को 15 मैचों का ड्राफ्ट भेज दिया है. इस ड्राफ्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा.

आईसीसी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के बोर्ड से सहमति लेगा. सहमति मिलने के बाद ही पाकिस्तान का मैच ड्राफ्ट अप्रूव होगा.

BCCI ने अभी नहीं दी है मंजूरी  

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि अभी तक बीसीसीआई ने सहमति नहीं दी है. भारत की ओर से सहमति मिलने के बाद ही पाकिस्तान द्वारा भेजे गे 15 मैचों के शेड्यूल को आईसीसी अप्रूव करेगा. ड्राफ्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान 1 मार्च को लाहौर में आमने-सामने होंगे. 

1996 के बाद पाकिस्तान में ICC के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन 

अगर 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होता है तो यह पहली दफा होगा जब 1996 के बाद पाकिस्तान किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन करेगा. 2008 में पाकिस्तान ने एशिया कप का आयोजन किया था. 2023 के एशिया कप के कुछ मैचों का आयोजन पाकिस्तान में हुआ था.  

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों का जो ड्राफ्ट भेजा है उसमें भारत के सभी मैच लाहौर में रखे गए हैं. भारत के सभी मैच लाहौर में सुरक्षा कारणों से रखे गए हैं.

लाहौर में होंगे भारत के सभी मैच  

आईसीसी के एक सदस्य ने बताया कि पीसीबी ने जिन 15 मैचों का ड्राफ्ट भेजा है उसके अनुसार लाहौर में 7, कराची में 3 और रावलपिंडी में 5 मैच होने है. सेमीफाइनल कराची और रावल पिंडी में जबकि फाइनल मुकाबला लाहौर में होगा. अगर भारत सेमीफाइनल में जाता है तो उसका यह मुकाबला भी लाहौर में ही आयोजित कराया जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए इन टीमों के बीच होगी जंग

2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में 2 ग्रुप में 8 टीमें होंगी. ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और भारत को रखा गया है. जबकि, ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया है.