menu-icon
India Daily

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और महारिकॉर्ड, झोली में डाले इतने ICC टूर्नामेंट

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली गई ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फ़ाइनल मुकाबला भारत ने जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रिकॉर्ड बना दिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Champions Trophy
Courtesy: x

NZ vs IND: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली गई ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फ़ाइनल मुकाबला भारत ने जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रिकॉर्ड बना दिया है. भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने इस जीत के साथ ICC के चारों बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा रहने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है.

फाइनल जीत के साथ, इस जोड़ी ने अपने करियर का चौथा आईसीसी टूर्नामेंट जीता और भारतीय खिलाड़ी के रूप में सर्वाधिक आईसीसी खिताब जीतने का एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

किन भारतीयों ने सबसे अधिक आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं?

इन दोनों के अलावा, रवींद्र जडेजा ने अपना तीसरा खिताब जीता, वहीं बतौर खिलाड़ी केएल राहुल ने अपनी पहली ट्रॉफी जीती. कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों ने दो साल में अपना दूसरा खिताब जीता.