menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025: करूण नायर को टीम में सेलेक्ट नहीं करने पर भड़के हरभजन सिंह, बोले- घरेलू क्रिकेट खेलने...'

Champions Trophy 2025: जय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में नायर ने बल्ले के शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. ऐसे में करूण को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल करने की बात हो रही थी लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ तो उसमें नायर का नाम शामिल नही था. ऐसे में हरभजन को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपना पूरा गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया.

Karun Nair
Courtesy: X

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम की घोषणा हो चुकी है. इस टीम में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं और सबसे अधिक अगर किसी फैसले ने चौंकाया है, तो वो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को न चुनने का फैसला है. सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और ऐसे में अब टीम के चयन पर सवाल उठ रहे हैं. 

इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से आग लगाने वाले स्टार बल्लेबाज करूण नायर को भी टीम में नहीं चुना गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत के पुर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने नायर के सेलेक्ट नही होने पर भारत के चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई भी मतलब नही है.

हरभजन सिंह ने चयन पर उठाए सवाल

दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में नायर ने बल्ले के शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. ऐसे में करूण को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल करने की बात हो रही थी लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ तो उसमें नायर का नाम शामिल नही था. ऐसे में हरभजन को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपना पूरा गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया.

हरभजन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, "यहां पर घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब नही बनता है. अगर आप फॉर्म और प्रदर्शन को देखते हुए टीम का चयन नहीं करने वाले हैं. करूण नायर." ऐसे में सिंह का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करना, इसका मतलब ये नही होगा कि उन्हें टीम में भी चुना जाएगा.

करूण नायर पर बोले अजीत अगरकर

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा करते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इश दौरान जब नायर के प्रदर्शन को लेकर सवाल हुआ तो अरगकर का कहना था कि उनका प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन अभी टीम में उनकी जगह नही बन रही है.

अगरकर ने कहा कि "करूण नायर ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन फिलहाल टीम में उनकी जगह नहीं बन रही है." बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 5 शतक और एक अर्धशतक के साथ 779 रन बनाए हैं.