Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है. इस टीम के ऐलान के बाद से ही लगातार सवाल उठ रहे हैं और सबसे अधिक चर्चा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर है. सैमसन को इस टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं चुना गया है और इसके बाद से ही लगातार सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, संजू को टीम में शामिल नहीं करने का फैसला टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का नहीं बल्कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का है.
दरअसल, संजू ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर संजू को बाहर किए जाने पर बवाल मचा हुआ है. इसी कड़ी में अब एक खुलासा हुआ है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, गंभीर चैंपियंय ट्रॉफी की टीम में सैमसन को चाहते थे लेकिन रोहित और अगरकर इससे सहमत नहीं हुए.
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर चाहते थे कि केएल राहुल के अलावा दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जाए लेकिन कप्तान और मुख्य चयनकर्ता इसके पक्ष में नहीं थे और इसी वजह से सैमसन का चयन नहीं हो सका. इन दोनों खिलाड़ियों के लिए लंबी बातचीत चली और अंत में पंत को शामिल करने का फैसला किया गया. इसी वजह से जो मीटिंग 12:30 बजे होनी थी, वो लगभग 3 बजे हुई थी और इसको लेकर तीनों के बीच जोरदार बहस भी हुई थी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के उपकप्तान के नाम की घोषणा करते हुए शुभमन गिल का नाम लिया गया. हालांकि, गंभीर हार्दिक पांड्या को इस टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान बनाना चाहते थे. तो वहीं रोहित और अगरकर ने इस बात पर सहमति नहीं जताई और शुभमन गिल के नाम पर मुहर लगाई. ऐसे में अब गंभीर को एक बार फिर से रोहित और अगरकर के आगे झुकना पड़ा.