Champions Trophy 2025
India Daily

पाकिस्तान ने लिया भारत से बदला, 7 देशों के लगाए झंडे, हिंदुस्तान का नहीं दिखा तिरंगा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले PCB ने क्यों किया ऐसा?

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से पहले गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय तिरंगे का न होना, क्रिकेट प्रेमियों और मीडिया में एक बड़ा सवाल बनकर उभरा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Champions Trophy 2025 Gaddafi Stadium flags of seven teams but Indian flag missing Pakistan PCB BCCI
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल बाद वापस आ रही है. 19 फरवरी से इसकी इसकी शुरुआत होगी. इससे पहले 2017 में इसका आयोजन हुआ था. उस संस्करण में पाकिस्तान विजेता बना था. इस बार, पाकिस्तान ही चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है. इस टूर्नामेंट में 8 देशों की क्रिकेट टीम अपना दमखम दिखाएगी. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सात टीमों के झंडे लगाए गए थे, लेकिन भारतीय तिरंगे का कोई निशान नहीं था. जबकी भारत भी इस आयोजन में भाग ले रहा है. 

गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय तिरंगा क्यों गायब था?

रविवार को गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह देखा गया कि सभी सात देशों के झंडे लगे हुए थे, लेकिन भारत का तिरंगा गायब था. जैसे ही यह घटना सोशल मीडिया पर सामने आई, यह वायरल हो गई. क्रिकेट प्रशंसकों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसके पीछे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के इरादे के बारे में अनुमान लगाए.

भारत के पाकिस्तान न जाने के कारण PCB का रुख

इस झंडे की अनुपस्थिति को लेकर कई प्रशंसकों का मानना था कि यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का प्रतिक्रिया थी, क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपनी सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने का निर्णय नहीं लिया था. भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डों के बीच महीनों तक चली बातचीत के बाद, आईसीसी के साथ समझौता हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से बाहर जाने की धमकी दी थी. इसके बाद, भारत ने तय किया कि वह अपने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई में खेलेगा और नॉकआउट स्टेज और फाइनल के लिए स्थल तब तय किया जाएगा जब भारत प्रतियोगिता में आगे बढ़ेगा.

दुबई में होंगे भारत के मुकाबले

चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट बुधवार से शुरू होगा, जिसमें मेजबान पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. वहीं, भारत अपना पहला मैच गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगा. टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान और भारत के बीच की प्रतिद्वंद्विता एक और दिलचस्प मैच होगी, जो क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान आकर्षित करेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं. इन चार टीमों का पहला मुकाबला शुक्रवार को कराची में होगा, जिसमें राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.