आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. हालांकि, टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलती हुई नजर आने वाली है. इससे पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई है ताकि वे ट्रॉफी को अपने नाम कर सकें. इसी कड़ी में अब आज ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 5 टीमें तैयारी करती हुई दिखाई देने वाली हैं.
इस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है और वे इससे पहले अपना आखिरी मुकाबला खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. दरअसल, आज के दिन कुल 6 टीमें ऐसी हैं, जो एक ही दिन वनडे क्रिकेट खेलती हुई नजर आने वाली है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन टीमों के लिए ये मुकाबले काफी अहम साबित होने वाले हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने 2 मैचों को जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है. मुकाबले को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई दिखाई देने वाली है. इसका पहला मुकाबला आज ही कोलंबो में खेला जाना है. मुकाबले की शुरूआत भारतीय समयानुसार सुबह के 10 बजे से होने वाली है. इस मुकाबले को अगर भारत में फैंस को लाइव देखना है, तो वे फैनकोड एप्प पर देख सकते हैं.
पाकिस्तान की मेजबानी में ट्राई सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के फाइनल के लिए न्यूजीलैंड ने पहले से ही अपनी जगह बना ली है. ऐसे में ये मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए अहम होने वाला है. जिस टीम को जीत मिलेगी, वो फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. इस मैच की शुरूआत भारतीय समयानुसार दोपहर के 2:30 बजे से होने वाला है और इसे फैंस फैनकोड एप्प पर देख सकते हैं.