Champions Trophy 2025 Final Team India Predicted Playing 11: दुबई में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया को धुंआ-धुंआ करने के बाद भारतीय टीम अब फाइनल में धमाकेदार जीत हासिल करके चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी उठाने से बस एक कदम दूर है. मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे विश्व के फाइनल का बदला भी ले लिया. भारत के साथ फाइनल में कौन खेलेगा इसका फैसला आज होगा. क्योंकि 5 मार्च बुधवार को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (New Zealand Vs South Africa) के बीच लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. आज के मैच से ज्यादा फैंस सोशल मीडिया पर 9 मार्च को होने वाले फाइनल में भारत के प्लेइंग 11 को लेकर कर रहे हैं.
9 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में कोच गौतम गंभीर की हिटमैन आर्मी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है. क्योंकि फाइनल मुकाबले में भारत शायद ही 4 स्पिनर के साथ उतरे. क्योंकि फाइनल में टीम एक मजबूत पेसर और स्पिनर के कॉम्बिनेशन की जरूरत होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की मेन इन ब्लू टीम 2 बदलाव कर सकती है. पहले बदलाव की बात करें तो यह संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में छक्का मारकर जीत दिलान वाले केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मौक मिल जाएं. हालांकि, यहा सिर्फ संभावना मात्र हैं.
भारत के विकेटकीपर KL राहुल ने सेमीफाइनल कंगारुओं के खिलाफ 36 गेंदों पर 42 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन उनकी विकेटकीपिंग में उतनी लाजवाब नहीं रही. इसलिए ऋषभ पंत को फाइनल की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.
गेंदबाजी में भारत एक बदलाव कर सकती है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 स्पिनरों के साथ खेला था. ऐसे में फाइनल मुकाबले मे टीम इंडिया दो मोहम्मद शमी के साथ हर्षित राणा को भी शामिल कर सकती है. इसके लिए एक स्पिनर को बेंच पर बैठना होगा. गौतम गंभीर फाइनल में कुलदीप यादव को आराम दे सकता है. उनकी जगह पर हार्षित राणा को प्लेइंग 11 में खिलाया जा सकता है.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हार्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती