Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में जारी है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही तमाम तरह के सवाल खड़े होते रहे हैं. हालांकि, टूर्नामेंट शुरू हो चुका है और भारत को छोड़कर सभी टीमें पाकिस्तान में मौजूद है. इसके अलावा कुछ दिन पहले ही ऐसी खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आतंकवादी हमला हो सकता है.
हालांकि, पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने इसके लिए पूरी तैयारी की है और इसके लिए वे सभी को संतुष्ट करने में लगे हुए हैं. इस बीच सोमवार को रावलपिंडी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना घटी है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, मुकाबले के दौरान एक आतंकवादी मैदान में घुस आया. इसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाक्या देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. बता दें कीवी टीम की तरफ से रचिन रविंद्र बल्लेबाजी कर रहे थे और उस दौरान एक फैन मैदान में घुस आया. उसने रचिन को गले से लगा लिया और उसके बाद सुरक्षाकर्मी जब तक वहां तक पहुंचे वो खिलाड़ियों के पास मौजूद था.
इसके बाद फैन को पुलिसकर्मी मैदान से बाहर ले गए. हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर से खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. तो वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उस फैन को पाकिस्तान में किसी भी मैदान पर एंट्री से हमेशा के लिए बैन कर दिया है.
बता दें कि ये फैन नहीं था बल्कि दर्शक के रूप में मैदान में आया एक आतंकवादी था. यही नहीं उसके हाथ में एक पोस्टर था, जो एक आतंकवादी का था. इस घटना के बाद से ही अब एक बार फिर से पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.