menu-icon
India Daily

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट इंग्लैंड का ये धुरंधर बल्लेबाज, टीम ने ली राहत की सांस

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फिट घोषित कर दिया गया है, जिससे इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ी राहत मिली है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
England batter Ben Duckett
Courtesy: x

Champions trophy 2025: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फिट घोषित कर दिया गया है, जिससे इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ी राहत मिली है. डकेट को भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए आखिरी वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय बायें ग्रोइन में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनकी उपलब्धता पर संशय बना हुआ था.

चोट लगने के बाद बेन डकेट का स्कैन कराया गया, जिससे पुष्टि हुई कि चोट गंभीर नहीं है और वे चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. इस बात की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान जारी कर दी. ईसीबी ने अपने बयान में कहा, "बायें ग्रोइन की चोट के स्कैन से पुष्टि हो गई है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट फिट हैं और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध हैं."

भारत के खिलाफ मिली हार से उबरने की कोशिश

इंग्लैंड को हाल ही में भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके पहले टी20 श्रृंखला में भी इंग्लैंड को 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी. इन हारों के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में बेन डकेट की फिटनेस और उपलब्धता इंग्लैंड के लिए एक सकारात्मक संकेत है.

पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का पहला मुकाबला 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में होगा. ईसीबी के अनुसार, "इंग्लैंड टीम 18 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी. उसे 22 फरवरी को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलना है."

डकेट की वापसी से मजबूत हुआ इंग्लैंड का शीर्ष क्रम

बेन डकेट की वापसी से इंग्लैंड का सलामी बल्लेबाजी क्रम मजबूत हुआ है. वे अपनी तेज गति से रन बनाने की क्षमता और टेक्निक के लिए जाने जाते हैं, जो चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत दिलाने में मदद कर सकता है.

चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की चुनौती

इंग्लैंड के सामने चैम्पियंस ट्रॉफी में कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी, खासकर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ। हालांकि, बेन डकेट की वापसी और जो रूट, जोस बटलर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी इंग्लैंड को प्रबल दावेदार बनाती है.