Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने प्रोटियाज की इस हार के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि भारत को छोड़कर सभी टीमें पाकिस्तान में खेल रही है और टीम इंडिया दुबई में खेल रही है. ऐसे में इसको लेकर तमाम खिलाड़ी इसको लेकर बात कर रहे हैं कि भारत को इससे अलग फायदा मिल रहा है.
अब मिलर ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे हर कोई हैरान है. बता दें कि भारत के सेमीफाइनल में जगह बनाने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका की टीम दुबई में पहुंची थी क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि भारत की टीम से कौन-सी टीम सेमीफाइनल में खेलने वाली है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के बाद तय हुआ कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है. ऐसे में प्रोटियाज को वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा. इसको लेकर अब मिलर ने बड़ा बयान दिया है.
साउथ अफ्रीका की हार के बाद मीडिया से बात करते हुए मिलर ने कहा कि " दुबई से पाकिस्तान की 1 घंटे 40 मिनट की उड़ान थी लेकिन हमें ट्रैवेल करना पड़ा और ये हमारे लिए बिल्कुल सही नहीं था. हम एक दिन शाम को 4 बजे दुबई पहुंचे और फिर सुबह 7:30 बजे हमें वापस आना पड़ा. ऐसा नहीं है कि हमने 4 या 5 घंटे की उड़ान भरी है और हमारे पास ट्रैवल करने के बाद पूरी तरह से तैयार होने के लिए काफी समय था. हालांकि, फिर भी ये हमारे लिए सही नहीं था."
भले ही इस मुकाबले में अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा लेकिन डेविड मिलर ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने इस मुकाबले में 67 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इसी के साथ प्रोटियाज को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा.