menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिंदी, इग्लिश सहित इन लैंग्वेज में होगी कमेंट्री, जानें किन-किन बोलियों को किया गया शामिल

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से होने वाली है. तो वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलती हुई नजर आने वाली है. इससे पहले लाइव स्ट्रीमिंग की दुनिया में बड़ा बदलाव देखने को मिला है क्योंकि जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार का मर्ज हुआ है.

Champions Trophy 2025
Courtesy: X

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से होने वाली है. तो वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलती हुई नजर आने वाली है. इससे पहले लाइव स्ट्रीमिंग की दुनिया में बड़ा बदलाव देखने को मिला है क्योंकि जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार का मर्ज हुआ है. ऐसे में कुछ बदलाव देखने को मिला है और ऐसे में कमेंट्री को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है.

दरअसल, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 9 भाषा में कमेंट्री होने वाली है और इसको लेकर अब अपडेट सामने आई है. बता दें कि इस बार मर्ज होने से कुछ बदलाव देखने को मिला है और इसी के तहत अब जियो सिनेमा की तरह ही इस प्लेटफॉर्म पर भी 9 अलग-अलग भाषा में कमेंट्री में देखने को मिलने वाली है और दर्शक इसका भरपूर आनंद ले सकते हैं.

9 अलग-अलग भाषा में होगी कमेंट्री

अगर जियो-हॉटस्टार की बात करें तो इस बार इस पर 9 भाषा में कमेंट्री होने वाली है. इसमें हिंदी, इंग्लिश, भोजपुरी, हरियाणवी, मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में कमेंट्री सुनने को मिलने वाली है. जियो-हॉटस्टार ने तमाम इलाकों और भारत के हहर कोने से लोगों को जोड़ने के लिए ऐसा कदम उठाया है. तो वहीं भोजपुरी को शामिल करने के बाद इसको और भी लोकप्रियता मिलने वाली है.

इससे पहले जब डिज्नी+हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाती थी, तो उस समय मात्र दो भाषा में ही कमेंट्री होती थी, जिसमें हिंदी और इंग्लिश का नाम शामिल था. हालांकि, अब इसमें 7 और भाषाओं को जोड़ा है और इससे दर्शकों को एक तरह का नया अनुभव मिलने वाला है.

जियो और हॉटस्टार का हुआ मर्जर

जियो और हॉटस्टार के मर्ज होने के बाद एक नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, जियो हॉटस्टार, लॉन्च किया गया है. यह प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के मिलकर बनने वाला एक प्लेटफॉर्म है, जिसे जियोहॉटस्टार नाम दिया गया है.