Champions Trophy 2025

'शुरुआत से फ्रॉड था बाबर', शोएब अख्तर ने पूर्व कप्तान की उड़ा दी धज्जी

शुरुआती सालों में बाबर आजम की तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती थी , लेकिन जैसे-जैसे साल बीतते गए दोनों के बीच का अंतर कई गुना बढ़ गया. अपनी हालिया असफलता के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए बाबर आज़म पर कड़ी आलोचना की.

Social Media

भारत ने एक आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को पस्त कर दिया. चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया. इस तरह 2017 के फाइनल में मिली हार का बदला पूरा हुआ. पाकिस्तान पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, जिसकी मेजबानी वे ही कर रहे हैं. हार के बाद बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रही है. 

अपने शुरुआती सालों में बाबर आज़म की तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती थी , लेकिन जैसे-जैसे साल बीतते गए दोनों के बीच का अंतर कई गुना बढ़ गया. अपनी हालिया असफलता के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए बाबर आज़म पर कड़ी आलोचना की.  अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर कहा, आइए विराट कोहली के बारे में थोड़ा संक्षेप में बताने की कोशिश करते हैं. अब मुझे जरा बताइए, विराट कोहली के हीरो कौन हैं? सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 100 शतक बनाए हैं और विराट उनकी विरासत का पीछा कर रहे हैं.

'आप नंबर 1 नहीं हैं'

बाबर आजम का हीरो कौन है? टुक टुक. उन्होंने कोई नाम नहीं लिया. आपने गलत हीरो चुन लिए हैं. आपकी सोच गलत है. आप शुरू से ही धोखेबाज थे. आप शुरू से ही पकड़े गए. आपने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ही साफ कर दिया था कि 'मैं डेढ़ दिन के लिए नंबर 1 बन गया हू. आप नंबर 1 नहीं हैं. आपने गलत लोगों को बढ़ावा दिया. 

विराट ने की बाबर से बात

भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज विराट कोहली ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया. मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की पीठ थपथपाते हुए दिखे और कुछ इशारा किया. जब बाबर और साथी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक मैदान पर उतरे तो दोनों बल्लेबाज एक दूसरे का अभिवादन करते और एक दूसरे से बात करते देखे गए .