Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पहले से ही सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था. हालांकि, सभी के पास मौका था कि वे 12 फरवरी तक अपनी फाइनल टीम आईसीसी को सौंपनी थी. इसी कड़ी में अब भारत और ऑस्ट्रेलिया सहित सभी टीमों ने अपनी अंतिम टीम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को सौंप दी है. टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है क्योंकि कंगारू टीम के तीनों स्टार पेसर बाहर हो चुके हैं.
कंगारूओं ने अपनी टीम का अपडेटेड स्क्वाड जारी किया है और इसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं. टीम की कप्तानी पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ करते हुए नजर आने वाले हैं. इसके अलावा भी टीम में कई बदलाव हुए हैं.
लगातार चोटों से जूझ रही कंगारू टीम ने अपने फाइनल स्क्वाड में कई बड़े बदलाव किए हैं. ऐसे में उन्होंने युवा सलामी बल्लेबाज जेक-फ्रेजर मैक्गर्क को अपनी टीम में शामिल किया है और वे खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं. इसके अलावा बेन ड्वार्शिस और नाथन एलिस को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है, जो अंतिम ग्यारह में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
इस टीम में ऑस्ट्रेलिया ने बदलाव करते हुए नाथन एलिस और मैथ्टू शॉर्ट को मौका दिया है. इसके अलावा युवा हरफनमौला खिलाड़ी ऐरन हार्डी को भी टीम में शामिल किया है, हार्डी एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, जो मार्कस स्टोइनिस के स्थान पर टीम में आए हैं, स्टोइनिस ने टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था.
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा. ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली.