AUS vs ENG Champions Trophy 2025 Pitch-Weather Report: चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले मुकाबले में दो बार की ODI वर्ल्ड कप विजेता टीमें, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला खास होगा, क्योंकि हाल ही में दोनों को अपने पिछली सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है और अब उनका कॉन्फिडेंस कुछ कमजोर हो सकता है.
गद्दाफी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अच्छी रही है. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में हुए ODI ट्रांयगुलर सीरीज में भी इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखे गए थे. यहां गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति बनी रहती है, क्योंकि बड़ी पार्टनरशिप और 300 से ऊपर के स्कोर बनना आम बात है.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच में भी बड़ा स्कोर बन सकता है, खासकर अगर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करता है तो. ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी में हाल ही में कुछ कमी आई है, क्योंकि टीम में पैट कमिंस (चोटिल), जोश हेजलवुड (चोटिल), मिशेल स्टार्क (व्यक्तिगत कारणों) और मार्कस स्टॉइनिस (रिटायर्ड) जैसे प्रमुख गेंदबाज शामिल नहीं हैं.
इस मुकाबले के लिए मौसम का अनुमान साफ-सुथरा है और बारिश की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है. मैच की पहली इनिंग में टेम्प्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और सूर्यास्त के बाद टेम्प्रेचर 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है, जिससे एक शानदार क्रिकेट माहौल बनेगा.