Suryakumar Yadav Clicks Photo With Pakistani Fan: कल शाम 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. इस रोमांचक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के कई खिलाड़ी स्टैंड्स में मौजूद थे और टीम का हौसला बढ़ा रहे थे, लेकिन इस दौरान जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वह थी भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का एक वायरल वीडियो.
सूर्यकुमार यादव, जो मैच के दौरान दुबई में मौजूद थे, पत्नी देविशा के साथ स्टैंड्स में बैठकर मैच का आनंद ले रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पाकिस्तान की एक महिला फैन के साथ हंसी-मजाक करते हुए तस्वीर ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव का मिलनसार स्वभाव साफ नजर आ रहा है.
Suryakumar Yadav poses with a Pakistani fan 🇵🇰🇮🇳♥️#INDvsPAK #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/CUHBhOjWM3
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) February 23, 2025
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि उनसे आगे वाली सीट पर एक पाकिस्तान फैन बैठी हुई थी. सूर्यकुमार महिला फैन के साथ हसी मजाक करते हुए दिखाई देती हैं. उसके वह फैन के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद फैंस ने सूर्या की जमकर तारीफ की है और उनकी विनम्रता और दोस्ताना व्यवहार की सराहना की है.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 241 रन बनाकर सभी विकेट खो दिए. पाकिस्तान के लिए सऊद शकील (62), मोहम्मद रिजवान (46) और खुशदिल शाह (38) ने अच्छी पारियां खेली, लेकिन भारत के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव ने 3, हार्दिक पांड्या ने 2 और रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया.
भारत के सामने 242 रन का लक्ष्य था और भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए और उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को हराया. श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट लिए, जबकि अबरार अहमद और खुशदिल शाह ने 1-1 विकेट लिया.