पंजाब किंग्स के 17वें कप्तान बने श्रेयस अय्यर क्या ट्रॉफी के सूखे को कर पाएंगे समाप्त, जानें क्या-क्या होंगी उनके सामने चुनौती
Shreyas Iyer: पंजाब ने अब तक आईपीएल की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीता है और ऐसे में अय्यर के सामने बड़ी चुनौती आने वाली है. श्रेयस को मोटी रकम देकर पंजाब ने अपना कप्तान नियुक्त किया है और वे टीम के 17वें कप्तान बने हैं.
Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 से को अभी शुरू होने में काफी समय है लेकिन इसकी चर्चा अभी से ही शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में आईपीएल 2025 की नीलामी में 26.75 करोड़ रूपए में श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल करने वाली पंजाब ने उन्हें अपना कप्तान चुना है. ऐसे में श्रेयस के लिए इस सीजन बड़ी चुनौती आने वाली है.
पंजाब ने अब तक आईपीएल की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीता है और ऐसे में अय्यर के सामने बड़ी चुनौती आने वाली है. श्रेयस को मोटी रकम देकर पंजाब ने अपना कप्तान नियुक्त किया है और वे टीम के 17वें कप्तान बने हैं. ऐसे में उनके सामने कई बड़ी चुनौतियां सामने आने वाली हैं.
श्रेयस अय्यर के सामने आने वाली है ये चुनौती
बल्लेबाज के तौर पर बनाने होंगे रन
श्रेयस अय्यर को कप्तानी से पहले खुद को एक बल्लेबाज के रूप में साबित करना होगा. उन्हें बल्ले के साथ लगातार रन बनाने होंगे और अपनी टीम को जीत दिलानी होगी. अय्यर ने अपनी कप्तानी में पिछली बार जब ट्रॉफी जीती थी, तो कोलकाता की टीम के लिए बाकी बल्लेबाजों ने खूब अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में अय्यर को अधिक रन बनाने की जरूरत नही थी लेकिन इस बार उनके लिए खुद रन बनाना सबसे अधिक बड़ी चुनौती होने वाली है.
खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करवाना
श्रेयस के लिए अगले सीजन में सबसे बड़ी चुनौती यही होने वाली है कि वे खिलाड़ियों से किस तरह से प्रदर्शन करवाते हैं. प्लेयर्स से अच्छा प्रदर्शन करवाना और टीम के डगऑउट में एक बेहतरीन वातावरण तैयार करना ये उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है. इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ियों के नाम शीमिल हैं, जिनसे अच्छा प्रदर्शन करवाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है.
कप्तानी में खुद को करना होगा साबित
दरअसल, अय्यर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता को आईपीएल 2024 के दौरान चैंपियन बनाया था. हालांकि, उस सीजन अय्यर को गौतम गंभीर का साथ मिला था. ऐसे में इस सीजन उन्हें कप्तान के तौर पर खुद को साबित करना होगा और पंजाब के आईपीएल ट्रॉफी के सूखे को समा्पत करना होगा.
Also Read
- ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा हुए बाहर, हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में इस खिलाड़ी को शामिल कर सभी को किया हैरान
- यशस्वी जायसवाल बनेंगे भारत के उपकप्तान! ऋषभ पंत और शुभमन गिल का कट गया पत्ता?
- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टीम की घोषणा, कमिंस कप्तान तो इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका