menu-icon
India Daily

काफी समय से अगल रह रहे चहल और धनश्री? तलाक की खबरों के बीच आया बड़ा अपडेट

चहल और धनश्री का रिश्ता हमेशा से सुर्खियों में रहा है. दोनों की शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. धनश्री ने पहले इंस्टाग्राम पर अपने नाम के साथ चहल का नाम जोड़ा था, जो उनके रिश्ते की गवाह थी. लेकिन कुछ महीनों पहले, धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से चहल का नाम हटा दिया, जिसके बाद उनके रिश्ते में किसी प्रकार की अनबन की खबरें सामने आई थीं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Chahal dhanashree verma
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की खबरों के बीच एक अहम जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं और उनके अलग-अलग घरों में रहने की खबरें आ रही हैं. हालांकि, इस विषय पर न तो चहल और न ही धनश्री ने अब तक किसी प्रकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है.

चहल और धनश्री का रिश्ता हमेशा से सुर्खियों में रहा है. दोनों की शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. धनश्री ने पहले इंस्टाग्राम पर अपने नाम के साथ चहल का नाम जोड़ा था, जो उनके रिश्ते की गवाह थी. लेकिन कुछ महीनों पहले, धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से चहल का नाम हटा दिया, जिसके बाद उनके रिश्ते में किसी प्रकार की अनबन की खबरें सामने आई थीं. हालांकि, उस समय मामले पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई थी और दोनों ने इसे चुप्पी साधे रखा था.

क्या यह तलाक की शुरुआत है?

अब, फिर से तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों काफी वक्त से अलग रह रहे हैं और उनके रिश्ते में तनाव की स्थिति देखी जा रही है. यह खबरें तब सामने आईं, जब चहल ने सोशल मीडिया पर कुछ अपडेट्स साझा किए, जिन्हें लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. 

कई क्रिकेटरों को हो चुका है तलाक

हालांकि, अब तक युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे यह स्थिति और भी रहस्यमयी बन गई है. दोनों के फैंस इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं उनका रिश्ता टूट तो नहीं गया. पिछले साल हार्दिक पांड्या का तलाक हो चुका है. भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और मोहम्मद शमी का भी तलाक हो चुका है.