पाकिस्तान और बांग्लादेश आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. मेजबान टीम बाहर हो गई है. हाल ही में ICC टूर्नामेंटों में ऐसा बहुत कम हुआ है. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. भारत और न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. इस मैच में रचित रवींद्र ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अपने चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही शतक ठोक दिया.
रचिन रवींद्र ने शानदार शतक लगाया. रचिन ने 105 गेंदों में 112 रन की पारी खेली. अपनी इनिंग में 12 चौका और एक छक्का लगाया. इसके पहले वनडे वर्ल्ड के डेब्यू मैच में भी रचित ने शतक लगाया था. रचिन ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रचिन रवींद्र का ये वनडे में चौथा शतक है. खास बात ये है कि चारों शतक आईसीसी टूर्नामेंट में आए हैं.
RACHIN RAVINDRA BECOMES THE FIRST PLAYER TO SCORE HUNDRED IN WORLD CUP & CHAMPIONS TROPHY DEBUT 🙇 pic.twitter.com/D8MWcT0jak
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 24, 2025
रचिन रवींद्र ने अपने वनडे करियर की चारों शतकआईसीसी टूर्नामेंट में ही लगाई हैं. भारत में पिछले साल खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड में उन्होंने तीन शतक लगाया था. रचिन रवींद्र ने आईसीसी टूर्नामेंट में सिर्फ 11 इनिंग में 4 शतक लगाए हैं जो कि न्यूजीलैंड के लिए रिकॉर्ड है. रचिन रवींद्र ने इस शतक के साथ ही वनडे क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर लिए.
सात जीत, सात अलग-अलग खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए शतक
145* - नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल, 2004
118* - टॉम लैथम बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025
112 - रचिन रवींद्र बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2025
107 - विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025
102* - क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000 फाइनल
100 - केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2017