menu-icon
India Daily

'बहुत दर्द हुआ', धनश्री के साथ तलाक की अफवाहों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

चहल ने कहा कि एक बेटा, भाई और दोस्त होने के नाते, मैं आप सभी से विनम्र अनुरोध करता हूं कि इन अटकलों में न पड़ें, क्योंकि इसने मुझे और मेरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Caused Immense Pain Yuzvendra Chahal breaks silence on rumors of divorce with Dhanashree verma

भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अफवाहें फैल गई थीं. चहल ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी तकलीफ का इज़हार किया और सभी से इन अफवाहों में न पड़ने की अपील की.

मेरी टीम और देश के लिए कई शानदार ओवर अभी भी बाकी हैं
चहल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया और निजी जिंदगी के बारे में चल रही अफवाहों पर अपनी नाराज़गी जाहिर की. चहल ने लिखा, "मैं अपने सभी फैंस का आभारी हूं, जिनके समर्थन और प्रेम के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता. यह यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है! मेरी टीम और देश के लिए कई शानदार ओवर अभी भी बाकी हैं."

इसने मुझे और मेरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है
चहल ने आगे कहा, "हाल के घटनाक्रमों के बारे में जो भी जिज्ञासा है, मैं समझता हूं, लेकिन मैं देख रहा हूं कि सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट्स आ रही हैं, जो शायद सच न हों. एक बेटा, भाई और दोस्त होने के नाते, मैं आप सभी से विनम्र अनुरोध करता हूं कि इन अटकलों में न पड़ें, क्योंकि इसने मुझे और मेरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है."

हमेशा अच्छे काम के लिए मेहनत करो
चहल ने अपने परिवार के महत्व को भी बताया और कहा, "मेरे परिवार की शिक्षा है कि हमेशा अच्छे काम के लिए मेहनत करो और सफलता पाओ, न कि शॉर्टकट से. मैं इन मूल्यों के प्रति वचनबद्ध हूं."

क्या बोलीं धनश्री
चहल का यह पोस्ट धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद आया, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया के अज्ञात ट्रोल्स के खिलाफ अपना गुस्सा जताया था. धनश्री ने लिखा था, "पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन रहे हैं. जो सबसे ज्यादा दुखद है, वह है तथ्य की जांच के बिना की जा रही चरित्र हत्या और नफरत फैलाने वाले ट्रोल्स द्वारा की जा रही घृणा."