T20 World Cup 2024: अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए कनाडा की टीम ने क्वालिफाई करके इतिहास रच दिया है. शनिवार को वरमूडा पर 39 रनों से मिली जीत के साथ ही कनाडा ने विश्व कप का टिकट कटाया है. इस तरह कनाडा की टीम इतिहास में पहली बार टी20 विश्व कप खेलने मैदान पर उतरेगी.
दरअसल, क्वालिफाई के लिए बरमूडा और कनाडा के बीच मैच खेला गया, जिसमें कनाडा ने 39 रनों से जीत दर्ज की. टॉस जीतकर कनाडा ने पहले बैटिंग करते हुए 132 रन बनाए थे. इसके जवाब में बरमूडा की टीम 16.5 ओवर में 93 रनों पर सिमट गई.
🇨🇦 Team Canada has booked a ticket for the @icc T20 World Cup for the 1st time!
— Cricket Canada (@canadiancricket) October 7, 2023
Be Proud Canadians, Be very Proud 🥹
Canada def Bermuda by 39 runs.#icc #cricketcanada #canvsber #t20worldcup pic.twitter.com/i4cnNXWy8s
कनाडा के लिए इस मैच में कलीम सना ने 3.5 ओवर में 3 शिकार किए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बरमूडा के खिलाफ कनाडा के लिए नवनीत धालीवाल ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. जबकि निकोलस ने नाबाद 26 रन बनाए.
Canada cricket team has qualified for the T20 World Cup for the first time.
— CricTracker (@Cricketracker) October 8, 2023
Congratulations @canadiancricket 🙌👏 pic.twitter.com/8ZQe3j0BfS
टी20 विश्व कप का अगला आयोजन अमेरिका, वेस्टइंडीज में होना है. कनाडा एक ऐसी टीम है, जिसने साल 2011 के वनडे विश्व कप में भाग लिया था. लेकिन इसके बाद से ही टीम आईसीसी का कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेली है. अब करीब 13 साल बाद कनाडा की टीम टी20 फॉर्मेट के विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है.