menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024: इस अनजान टीम ने रचा इतिहास, पहली बार खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप

T20 World Cup 2024: अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए कनाडा की टीम ने क्वालिफाई करके इतिहास रच दिया है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
T20 World Cup 2024: इस अनजान टीम ने रचा इतिहास, पहली बार खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप

T20 World Cup 2024: अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए कनाडा की टीम ने क्वालिफाई करके इतिहास रच दिया है. शनिवार को वरमूडा पर 39 रनों से मिली जीत के साथ ही कनाडा ने विश्व कप का टिकट कटाया है. इस तरह कनाडा की टीम इतिहास में पहली बार टी20 विश्व कप खेलने मैदान पर उतरेगी.

मैच का हाल

दरअसल, क्वालिफाई के लिए बरमूडा और कनाडा के बीच मैच खेला गया, जिसमें कनाडा ने 39 रनों से जीत दर्ज की. टॉस जीतकर कनाडा ने पहले बैटिंग करते हुए 132 रन बनाए थे. इसके जवाब में बरमूडा की टीम 16.5 ओवर में 93 रनों पर सिमट गई.

कलीम सना को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच

कनाडा के लिए इस मैच में कलीम सना ने 3.5 ओवर में 3 शिकार किए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बरमूडा के खिलाफ कनाडा के लिए नवनीत धालीवाल ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. जबकि निकोलस ने नाबाद 26 रन बनाए.

टी20 विश्वकप 2024 कहां होगा?

टी20 विश्व कप का अगला आयोजन अमेरिका, वेस्टइंडीज में होना है. कनाडा एक ऐसी टीम है, जिसने साल 2011 के वनडे विश्व कप में भाग लिया था. लेकिन इसके बाद से ही टीम आईसीसी का कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेली है. अब करीब 13 साल बाद कनाडा की टीम टी20 फॉर्मेट के विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है.