menu-icon
India Daily

BWF Malaysia Open 2024: मलेशिया ओपन में सात्विक-चिराग का डंका, कोरियाई जोड़ी को हरा फाइनल में बनाई जगह

BWF Malaysia Open 2024: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मलेशिया ओपन के फाइनल में जगह बना लिया है. पुरुष युगल सेमीफाइनल में कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे पर 21-18, 22-20 से जीत हासिल की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
BWF Malaysia Open 2024

BWF Malaysia Open 2024: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मलेशिया ओपन के फाइनल में जगह बना लिया है. पुरुष युगल सेमीफाइनल में कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे पर 21-18, 22-20 से जीत हासिल की. इस जीत के साथ हभारतीय जोड़ी ओपन युग (1983 से) में मलेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली किसी भी विधा में पहली भारतीय बन गई.

बैंडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान की जोड़ी पहले सेट में आक्रमक खेल दिखाया. हालांकि पहला सेट हारने के बाद कोरिया की कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे की जोड़ी ने दूसरे हॉफ में वापसी को कोशिश की.  सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दूसरे सेट में 11-18 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और सेट को 22-20 से जीत लिया. 

 

कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे ने दो गेम प्वाइंट बचाए, लेकिन भारतीयों ने इसका फायदा उठाया. कोरियाई खिलाड़ी ने दूसरे गेम में अधिक चतुराई का प्रदर्शन करते हुए गेम के लय को अपने पक्ष में कर लिया. फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना विश्व के नंबर एक खिलाड़ी पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के लियांग वेई केंग-वांग चांग और जापान के ताकुरो होकी-युगो कोबायाशी (सातवें स्थान पर) के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. फाइनल रविवार को खेला जाएगा.