menu-icon
India Daily

BPL 2025 में घटी अजीबोगरीब घटना, बस ड्राइवर ने चुरा ली खिलाड़ियों की किट, वापस करने के लिए रखी ये मांग

Bangladesh Premier League 2025: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में एक अजीब घटना सामने आई है. दरअसल, फ्रेंचाइजी ने बस ड्राइवर को उसकी सैलरी नहीं दी और इसके बाद ड्राइवर ने टीम के खिलाड़ियों की किट चोरी कर ली और उसके बदले में अपनी सैलरी की मांग की है.

BPL 2025
Courtesy: X

Bangladesh Premier League 2025: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2025 में इस बार एक अजीब और शर्मनाक घटना घटी है, जिसने पूरी क्रिकेट दुनिया को हैरान कर दिया है. इस बार बात Durbar Rajshahi फ्रेंचाइजी की है, जो गलत कारणों से सुर्खियों में आई है. टीम के मालिक अभी तक खिलाड़ियों और स्टाफ को उनका भुगतान नहीं कर पाए हैं, और रविवार को यह मामला और भी गंभीर हो गया जब टीम के बस ड्राइवर, मोहम्मद बाबुल, ने खिलाड़ियों की किट को बस के अंदर बंद कर दिया और कहा कि वह तब तक इसे वापस नहीं करेंगे जब तक उनकी खुद की देनदारियां नहीं चुकतीं.

बस ड्राइवर का अजीब दावा

मोहम्मद बाबुल ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा, "यह बहुत ही अफसोस और शर्म की बात है. अगर हमें हमारा भुगतान मिल गया होता, तो हम खिलाड़ियों की किट बैग वापस कर देते. अब तक मैंने कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब मैं कह रहा हूँ कि हम तब तक नहीं जाएंगे जब तक हमारा भुगतान नहीं किया जाता." बाबुल ने यह भी बताया कि "स्थानीय और विदेशी खिलाड़ियों की किट बैग बस में हैं, लेकिन मैं उन्हें वापस नहीं कर सकता क्योंकि हमारी मेहनत की बड़ी रकम अब तक नहीं मिली है."

विदेशी खिलाड़ियों को भी नहीं मिले पैसे

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीम के विदेशी खिलाड़ियों और स्टाफ को अभी तक उनका भुगतान नहीं किया गया है. इस सीजन में दरबार राजशाही के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद हारिस, अफगानिस्तान के अफताब आलम, जिम्बाब्वे के रायन बर्ल, वेस्ट इंडीज के मिगेल कमिंस और मार्क डायल ने खेला, लेकिन इन सभी को अभी तक उनके कुछ हिस्से का भुगतान नहीं मिला है. 

फ्रेंचाइजी के मालिक पर बनाया जा रहा है दबाव

BCB के अधिकारी ने यह भी बताया कि राजशाही के मालिक से निरंतर संपर्क किया जा रहा है और वह सिर्फ यह कहते हैं कि वह भुगतान करने की कोशिश कर रहे हैं. बांग्लादेश के खेल सलाहकार, असिफ महमूद, ने भी हाल ही में उनसे मुलाकात की थी और जल्द भुगतान की मांग की थी. इसके बाद, राजशाही के मालिक ने फरवरी 7 तक खिलाड़ियों को 75 प्रतिशत भुगतान करने और बाकी का भुगतान 8 मार्च तक करने का वादा किया था.