menu-icon
India Daily

Jasprit Bumrah Birthday: 'डेब्यू के दो साल बाद मिली टीम में जगह...', आज बन गए 'द टर्मिनेटर', जानें बुमराह के कुछ खास प्रदर्शन

Jasprit Bumrah Birthday:भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. 6 दिसंबर को जन्मे बुमराह अपने अनोखे बॉलिंग एक्शन और घातक यॉर्कर के लिए मशहूर हैं. उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेब्यू किया था. दो साल बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह मिली. आइए जानते हैं उनके बेहतरीन प्रदर्शनों के बारे में खास बातें. 

Jasprit Bumrah Birthday

Jasprit Bumrah Birthday: जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. आज वे अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. 6 दिसंबर को जन्मे बुमराह अपने अनोखे बॉलिंग एक्शन और घातक यॉर्कर के लिए मशहूर हैं. उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेब्यू किया था. दो साल बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह मिली.

बुमराह ने जल्द ही खुद को तीनों प्रारूपों में विशेषज्ञ के रूप में स्थापित कर लिया. वर्तमान में वे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज हैं. इस साल भारत की दूसरी टी20 विश्व कप जीत में उनकी अहम भूमिका रही, जहां उन्होंने 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता.

कैप्टेंसी और 'द टर्मिनेटर' का खिताब

जसप्रीत बुमराह ने न केवल गेंदबाजी में बल्कि कप्तानी में भी अपनी काबिलियत साबित की है. उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में उन्होंने कुल 8 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने उन्हें "द टर्मिनेटर" की उपाधि दी. उन्होंने कहा कि वह अपनी ताकत जानते हैं और विपक्षी बल्लेबाजों की कमजोरियों को भांपने में माहिर हैं. वह गेंदबाजी का विश्लेषण करते हैं और अगले कदम की योजना बनाते हैं.

जसप्रीत बुमराह के 10 सर्वश्रेष्ठ स्पेल

1. 6/27 बनाम वेस्टइंडीज, किंग्सटन (2019)
उन्होंने 12.1 ओवर में 27 रन देकर 6 विकेट चटकाए और भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई.

2. 6/33 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (2018)
बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट लेकर भारत को 137 रन की जीत दिलाई.

3. 6/45 बनाम इंग्लैंड, विशाखापट्टनम (2024)
घरेलू पिच पर इंग्लैंड के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन.

4. 6/61 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन (2024)
दूसरी पारी में 153 रन पर विपक्षी टीम को समेटने में बुमराह ने अहम भूमिका निभाई.

5. 5/42 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन (2022)
विदेशी पिचों पर उनके शानदार प्रदर्शन का एक और उदाहरण.

6. 6/19 बनाम इंग्लैंड, लंदन (2022)
एकदिवसीय क्रिकेट में उनका सबसे घातक स्पेल.

7. 3/12 बनाम न्यूज़ीलैंड, माउंट माउंगानुई (2020)
टी20 क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी.

8. 5/10 बनाम केकेआर, नवी मुंबई (2022)
आईपीएल में उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन.

9. 4/14 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दुबई (2020)
आईपीएल के प्लेऑफ में दिल्ली के खिलाफ निर्णायक स्पेल.

10. 4/20 बनाम राजस्थान रॉयल्स, अबू धाबी (2020)
विपक्षी बल्लेबाजों को 136 रन पर रोकने में अहम योगदान.