menu-icon
India Daily

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है और स्टार तेज गेंदबाज ब्रैडन कार्स चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब वे नए सीजन में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं.

SRH IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है और स्टार तेज गेंदबाज ब्रैडन कार्स चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब वे नए सीजन में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इस खिलाड़ी को चोट लगी थी और उसके बाद अब वे आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

बता दें कि कार्स को हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की नीलामी में अपनी टीम के साथ जोड़ा था. हालांकि, अब वे टीम के साथ नजर नहीं आने वाले हैं और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. एसआरएच के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि कार्स भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन अब वे खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं.

ब्रैडन कार्स हुए चोटिल

कार्स को भारत दौरे पर भी बांए पैर के अंगूठे में चोट का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वे फिट हुए लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए मुकाबले के दौरान उनकी चोट एक बार फिर से उभरकर सामने आई. ऐसे में उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. ऐसे में अब वे चोट से आईपीएल तक उबर नहीं पाएंगें और इसी वजह से वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बता दें कि ब्रैडन को हैदराबाद की टीम ने नीलामी में उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था.

कार्स की जगह वियन मुल्डर को किया शामिल

हैदराबाद ने कार्स के चोटिल होने के बाद साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज वियन मुल्डर को अपने साथ जोड़ा है और वे खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. मुल्डर दक्षिण अफ्रीका की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में हिस्सा थे और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में उन्हें टीम में शामिल किया है.

हैदराबाद का IPL 2025 का स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम जम्पा, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, वियन मुल्डर, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी.

Topics