menu-icon
India Daily

Video: 'भाई इनको लग रहा...', रोहित-विराट की रिटायरमेंट चैट स्टंप माइक पर कैद

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में रोहित को कोहली से यह कहते हुए देखा जा सकता है कि उनका रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं है. रोहित को कोहली से हिंदी में यह कहते हुए सुना जा सकता है, भाई हम कोई रिटायर नहीं हो रहे हैं, इनको लग रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
rohit virat
Courtesy: Social Media

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले और अब बाद में इस बात की चर्चा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले हैं. लेकिन दुबई में चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने कंफर्म कर दिया कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं. रोहित शर्मा ने फाइनल में 76 रनों की पारी खेली. 

जीत के बाद सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में रोहित को कोहली से यह कहते हुए देखा जा सकता है कि उनका रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं है. रोहित को कोहली से हिंदी में यह कहते हुए सुना जा सकता है, " भाई हम कोई रिटायर नहीं हो रहे हैं, इनको लग रहा है. "

वनडे फॉर्मेट में रोहित की दादागिरी

न्यूजीलैंड (घर पर 0-3) और ऑस्ट्रेलिया (घर से बाहर 1-3) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की हार के बाद से रोहित की फॉर्म और नेतृत्व क्षमता पर काफी सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, जब वनडे क्रिकेट की बात आती है, तो रोहित ने भारत की अगुआई शानदार तरीके से की है, साथ ही बल्ले से भी फॉर्म हासिल किया है. रोहित के नेतृत्व में भारत ने अब तक प्रमुख आईसीसी आयोजनों में अपने पिछले 16 एकदिवसीय मैचों में से 15 जीते हैं, जिसमें एकमात्र हार 2023 विश्व कप फाइनल में आई थी.

रोहित ने रिटायरमेंट पर क्या कहा?

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में स्पष्ट किया, मैं इस प्रारूप से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं. मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि आगे कोई अफवाह न फैले. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और हर टीम को मात दी.  रोहित के नेतृत्व में भारत ने 2025 में लगातार 8 एकदिवसीय मैच जीते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को 3-0 से हराने के साथ जो शुरुआत हुई थी.