जिस लड़के ने बचाई ऋषभ पंत की जान, उसने क्यों की सुसाइड की कोशिश? गर्लफ्रेंड संग...
रजत नाम के लड़के ने उस रात पंत की मदद की थी उसने अपनी गर्लफ्रेंड का साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. रजत कुमार यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र के बुच्चा बस्ती गांव का रहने वाला है.
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुई था. 30 दिसंबर 2022 की रात वे दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी कार जल रही थी और वे अंदर थे. तभी रजत और निशु नाम के दो लड़के फरिश्ता बनकर वहां पहुंचे और ऋषभ को जलती कार से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अब जिस लड़के ने ऋषभ पंत की जान बचाई वह खुद अस्पताल की बेड पर जिंदगी मौत से जूझ रहा है.
रजत नाम के लड़के ने उस रात पंत की मदद की थी उसने अपनी गर्लफ्रेंड का साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. रजत कुमार यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र के बुच्चा बस्ती गांव का रहने वाला है. सूत्रों के मुताबिक वह पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में था. लड़की अलग समुदाय से थी. दोनों हर दिन बात करते थे लेकिन परिवार इस रिश्ते को मानने से मना करता रहा. इस बीच रजत की गर्लफ्रेंड की शादी कहीं और तय हो गई.
गर्लफ्रेंड के साथ खाया जहर
दोनों के मिलने से रोक दिया गया, जिसके बाद दोनों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. रजत और उसकी गर्लफ्रेंड ने जहर खा लिया. इस घटना में लड़की की मौत हो गई और रजत की हालत गंभीर बनी हुई है. वह जिंदगी से जंग लड़ रहा है. हालांकि लड़की मां ने रजत पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.
लड़की की मां ने लगाए आरोप
इस मामले के बारे में बताते हुए मुजफ्फरनगर के एसपी सत्येंद्र आर्यन प्रजापत ने बताया कि लड़की की मां के दखल देने तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था. लड़की की मां के आरोपों की स्थानीय पुलिस जांच कर रही है. उन्हें लिखित शिकायत मिली है, जिसमें रजत पर जहर देकर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया गया है.