menu-icon
India Daily

'राजनीति' ने कराया ओलंपिक विजेता मैरी कॉम से पति का ब्रेकअप! जानें 20 साल बाद एक-दूजे से क्यों हुए अलग?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार , मैरी अपने चारों बच्चों के साथ फरीदाबाद स्थित अपने घर में रहने लगी हैं. दूसरी ओर ओनलर दिल्ली में हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
mary-kom
Courtesy: Social Media

वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम के नीजी जीवन में उतथ-पुथल मची हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका और पति  करुंग ओन्खोलर उर्फ़ ओनलर के रिश्ते खराब मोड़ पर हैं. वे पिछले कुछ समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. कहा जाता है कि इस जोड़े के जीवन में परेशानी तब शुरू हुई जब मैरी के पति ओनलर 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनावों में हार गए. कथित तौर पर दोनों ने चुनाव प्रचार के दौरान 2-3 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन चुनाव में हार ने सबकुछ बदल दिया. 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार , मैरी अपने चारों बच्चों के साथ फरीदाबाद स्थित अपने घर में रहने लगी हैं. दूसरी ओर ओनलर दिल्ली में हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मैरी अपने चार बच्चों के साथ फरीदाबाद में रह रही हैं, जबकि ओनलर अपने कुछ परिवार के लोगों के साथ दिल्ली में रह रहे हैं. 

चुनाव प्रचार में  2-3 करोड़ रुपये हुए खर्च

चुनाव के दोनों के बीच मतभेद हो गए. मैरी कथित तौर पर अभियान के दौरान हुए वित्तीय नुकसान लगभग 2-3 करोड़ रुपये और उनकी हार से दुखी थीं.  रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ओनलर राजनीतिक  में प्रवेश करने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन मैरी के आग्रह पर वे चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गए.

मैरी बच्चों के साथ फरीदाबाद हुईं शिफ्ट

अखबार ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि यह मैरी का विचार था. वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे और उन्होंने मैरी को चेतावनी दी थी कि उस समय मणिपुर का राजनीतिक अस्थिर था. हार के बाद, चीजें और खराब हो गईं. उनके बीच हमेशा की तरह होने वाली वैवाहिक असहमतियां गंभीर हो गईं और मैरी बच्चों के साथ फरीदाबाद वाले घर में रहने लगीं. इस जोड़े की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक संदेश सार्वजनिक नहीं किया गया है.