बड़े बेआबरू होकर निकले...चैंपियंस ट्रॉफी से भारत के दोनों पड़ोसियों का पत्ता साफ
रावलपिंडी में खेले गए न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मुकाबले में टॉस जीतकर कीवीओं ने पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 236 रन का स्कोर खड़ा किया. टारगेट को न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में रचिन रवींद्र ने शतक ठोका.
चैंपियंस ट्रॉफी में दो सेमीफाइनलिस्ट टीम मिल गई है. भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंचे वाली टीम बनी है. ऐसा इसलिए हुए क्योंकि न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत से बांग्लादेश के साथ-साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया. भारत के दोनों पड़ोसी देश का सफर चैंपियंस ट्रॉफी से खत्म हो गया.
रावलपिंडी में खेले गए न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मुकाबले में टॉस जीतकर कीवीओं ने पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 236 रन का स्कोर खड़ा किया. टारगेट को न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में रचिन रवींद्र ने शतक ठोका.
लीग स्टेज में पाकिस्तान और बांग्लादेश अपने दोनों मैच हार चुका है. दोनों टीम के पास कोई अंक नहीं हैं. अब ग्रुप-ए में 2 मैच और खेले जाने हैं. यह दोनों ही मुकाबले बस औपचारिक के लिए खेला जाएगा. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. ये मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा. ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान में सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस है.