menu-icon
India Daily

बड़े बेआबरू होकर निकले...चैंपियंस ट्रॉफी से भारत के दोनों पड़ोसियों का पत्ता साफ

रावलपिंडी में खेले गए न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मुकाबले में टॉस जीतकर कीवीओं ने पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 236 रन का स्कोर खड़ा किया. टारगेट को न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में रचिन रवींद्र ने शतक ठोका.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Champions Trophy
Courtesy: Social Media

चैंपियंस ट्रॉफी में दो सेमीफाइनलिस्ट टीम मिल गई है. भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंचे वाली टीम बनी है. ऐसा इसलिए हुए क्योंकि न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत से बांग्लादेश के साथ-साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया. भारत के दोनों पड़ोसी देश का सफर चैंपियंस ट्रॉफी से खत्म हो गया. 

रावलपिंडी में खेले गए न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मुकाबले में टॉस जीतकर कीवीओं ने पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 236 रन का स्कोर खड़ा किया. टारगेट को न्यूजीलैंड ने  46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में रचिन रवींद्र ने शतक ठोका. 

कैसे बाहर हुआ पाकिस्तान-बांग्लादेश?

ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम है. सभी को सभी से मैच खेलना है, यानी एक टीम तीन मैच खेलेगी. भारत औऱ न्यूजीलैड ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं. भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश और दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में पाकिस्तान और दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया. दोनों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली. अब दोनों टीमें आपस में आखिरी मैच खेलेंगी, इसे जीतने वाली टीम ग्रुप-ए में टॉप करेगी.

लीग स्टेज में पाकिस्तान और बांग्लादेश अपने दोनों मैच हार चुका है. दोनों टीम के पास कोई अंक नहीं हैं. अब ग्रुप-ए में 2 मैच और खेले जाने हैं. यह दोनों ही मुकाबले बस औपचारिक के लिए खेला जाएगा.  पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. ये मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा. ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान में सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस है.

सम्बंधित खबर