चैंपियंस ट्रॉफी में दो सेमीफाइनलिस्ट टीम मिल गई है. भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंचे वाली टीम बनी है. ऐसा इसलिए हुए क्योंकि न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत से बांग्लादेश के साथ-साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया. भारत के दोनों पड़ोसी देश का सफर चैंपियंस ट्रॉफी से खत्म हो गया.
रावलपिंडी में खेले गए न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मुकाबले में टॉस जीतकर कीवीओं ने पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 236 रन का स्कोर खड़ा किया. टारगेट को न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में रचिन रवींद्र ने शतक ठोका.
New Zealand make it two wins in two games, and are into the #ChampionsTrophy 2025 semi-finals 🤩 pic.twitter.com/UwPpYWPfp5
— ICC (@ICC) February 24, 2025
कैसे बाहर हुआ पाकिस्तान-बांग्लादेश?
ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम है. सभी को सभी से मैच खेलना है, यानी एक टीम तीन मैच खेलेगी. भारत औऱ न्यूजीलैड ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं. भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश और दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में पाकिस्तान और दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया. दोनों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली. अब दोनों टीमें आपस में आखिरी मैच खेलेंगी, इसे जीतने वाली टीम ग्रुप-ए में टॉप करेगी.
The first two semi-finalists of #ChampionsTrophy 2025 🏆
— ICC (@ICC) February 24, 2025
Details: https://t.co/EVdyKNzUp2 pic.twitter.com/F9zyoGhOXL
लीग स्टेज में पाकिस्तान और बांग्लादेश अपने दोनों मैच हार चुका है. दोनों टीम के पास कोई अंक नहीं हैं. अब ग्रुप-ए में 2 मैच और खेले जाने हैं. यह दोनों ही मुकाबले बस औपचारिक के लिए खेला जाएगा. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. ये मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा. ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान में सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस है.