menu-icon
India Daily

IND vs AUS: कप्तान बनाम कप्तान! रोहित शर्मा का दुश्मन बना ये तेज गेंदबाज, 5 पारियों में 4 बार आउट कर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अब तक तीन मैचों में 1-1 की बराबरी पर हैं, लेकिन इस चौथे टेस्ट में स्थिति के हिसाब से भारतीय टीम कमजोर नजर आ रही है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए भूत बन गया है. इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को 5 पारियों में 4 बार आउट किया है.

Border Gavaskar Trophy 2024

Border Gavaskar Trophy 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार भारतीय टीम कमजोर नजर आ रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 3 में से 1 टेस्ट मैच जीतकर बराबरी पर होने के बावजूद भी अपने अब तक के प्रदर्शन के अनुसार अच्छा खेल रही है. चौथे टेस्ट में खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 55 रन ही बना पाई है.

 5 पारियों में 4 बार आउट 

ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस इस बात से दुखी हैं. खास तौर पर अगर भारत के टॉप बल्लेबाजों की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज में ऐसा लग रहा है कि पैट कमिंस ने अपना एक खास रिकॉर्ड बना लिया है.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस सीरीज में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, उन्होंने सीरीज की 5 पारियों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 4 बार आउट किया है. कमिंस ने इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में रोहित को आउट किया था. कमिंस ने तीसरे टेस्ट में रोहित को आउट किया था. कमिंस ने चौथे टेस्ट में रोहित को आउट किया था. कमिंस ने चौथे टेस्ट में रोहित को आउट किया था.

सीरीज में पैट कमिंस का रिकॉर्ड 

वैसे तो इस सीरीज में पैट कमिंस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो पैट कमिंस बुमराह के बाद पहले नंबर पर हैं और दोनों टीमों में मिलाकर दूसरे सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए हैं. अगर सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट की बात करें तो पैट कमिंस 64.50 के साथ सीरीज में पांचवें नंबर पर हैं.