Bhuvneshwar Kumar Hat-Trick: RCB में आते ही स्विंग के किंग ने ली हैट्रिक, एक ही ओवर में पलटी बाजी

मैच में झारखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए करो या मरो के मैच में 161 रनों का लक्ष्य रखने के बाद, भुवनेश्वर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए नई गेंद से अपने पहले तीन ओवरों में केवल छह रन दिए. 17वें में भुवनेश्वर ने गेंदबाजी की कमान अपने हाथों में ली और पहली तीन गेंदों पर लगातार 3 विकेट झटक लिए.

Social Media
Gyanendra Sharma

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचा दिया है. झारखंड के खिलाफ मैच में भुवी ने हैट्रिक लिया है.  उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए बाजी पलट दी. यूपी के लिए कप्तानी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 6 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत दिलाई. 

मैच में झारखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए करो या मरो के मैच में 161 रनों का लक्ष्य रखने के बाद, भुवनेश्वर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए नई गेंद से अपने पहले तीन ओवरों में केवल छह रन दिए. 17वें में भुवनेश्वर ने गेंदबाजी की कमान अपने हाथों में ली और पहली तीन गेंदों पर लगातार 3 विकेट झटक लिए. उन्होंने 11 रन बनाकर खेल रहे रॉबिन मिंज को चलता किया.

भुवी ने फेंकी गेमचेंजर ओवर 

34 वर्षीय खिलाड़ी ने 17वें ओवर में अपने अंतिम ओवर में गेंद संभाली और रॉबिन मिंज, बाल कृष्ण (0) और विवेक आनंद तिवारी (0) को आउट कर 4-1-6-3 के आंकड़े हासिल किए. भुवनेश्वर का स्पैल आखिरकार गेम चेंजर साबित हुआ और यूपी ने झारखंड को 10 रन से हरा दिया. भुवनेश्वर इस एसएमएटी सीजन में हैट्रिक दर्ज करने वाले चौथे गेंदबाज हैं, उनसे पहले आकाश मधवाल, श्रेयस गोपाल और फेलिक्स अलेमाओ यह कारनामा कर चुके हैं.

300 टी20 विकेट

पिछले महीने वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच के दौरान , भुवनेश्वर 300 टी20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया. भारतीयों में केवल स्पिनर युजवेंद्र चहल (364), पीयूष चावला (319) और आर अश्विन (310) ने टी20 प्रारूप में भुवनेश्वर से अधिक विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर के करियर के 90 विकेट 2012 से 2022 के बीच राष्ट्रीय रंगों में आए हैं, जिससे वह भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.