menu-icon
India Daily

भुवनेश्वर कुमार फिर लौट सकते हैं टेस्ट क्रिकेट में! जानें कैसी हो सकती है इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी में होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भुवनेश्वर कुमार वापसी कर सकते हैं! वो नवंबर 2022 से किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए नहीं खेले हैं, लेकिन अब उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिलने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
bhuvneshwar kumar

टीम इंडिया के सीनियर पेसर भुवनेश्वर कुमार वापसी कर सकते हैं. वो भी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट मैच में. हालांकि चीजें आसान कतई नहीं हैं. लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका में जैसा प्रदर्शन किया है उससे ये तो साफ है कि अकेले बुमराह या शमी इस टीम की गाड़ी को अपने दम पर नहीं खींच सकते.

साउथ अफ्रीका टूर के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी 2024 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ होगी, भुवी उसमें खेल सकते हैं. भुवी ने आखिरी टेस्ट मैच 2018 में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ खेला था. तब से वो किसी टेस्ट मैच में नहीं खेले.

कैसे होगी वापसी?

भुवी उत्तर प्रदेश (UP) की रणजी टीम में खेलेंगे. उनका दूसरा मैच 12 जनवरी को बंगाल के खिलाफ है. अगर वो रणजी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो टेस्ट टीम में उनका चयन हो सकता है.

क्यों जरूरी है भुवी का चयन?

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हैं. ऐसे में भुवी का अनुभव काम आ सकता है. टेस्ट मैच लंबे होते हैं, इसलिए अनुभवी गेंदबाज़ों की जरूरत होती है. भुवी 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.
भुवी अच्छी स्विंग गेंद फेंकते हैं.

भुवी ने 2023 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुए T20 और ODI सीरीज में उनका चयन नहीं हुआ था.

इसका मतलब क्या है?

अगर भुवी रणजी में अच्छा करते हैं, तो टेस्ट टीम में उनकी वापसी हो सकती है. हालांकि सिलेक्शन अभी भी बेहद कम आसार वाला ही है लेकिन इससे भारतीय टीम को अनुभवी तेज गेंदबाज मिल जाएगा, जो लंबी टेस्ट सीरीज में काफी मददगार साबित होगा.